steno pencil vs pen which batter

 पेंसिल  या पेन किसका प्रयोग करें !   stenographer pencil OR stenographer pen

स्‍टेनो में गति का सबसे बड़ी भूमिका होती है लिखने की गति सही हो तो ही एक सफल स्‍टेनोग्राफर बना जा सकता है। इसके लिए कई अभ्‍यर्थी steno pencil तो कई पेन का उपयोग करते हैं।इसके पीछे अपनी अलग थ्‍योरी हो सकती है यदि गुरू ही pen से लिखता है तो वह अपने students को भी pen से ही लिखने की सलाह देगा। इसी प्रकार steno pencil से साथ भी यही कहानी है।


दोस्‍तों इस पोस्‍ट में steno pencil एवं pen दोनों की तुलना करेंगे दोनो के ही फायदें एवं नुकसान को देखेंगे।

steno pencil vs pen which batter


इतिहास की बात करें तो पुराने समय में steno लिखने में सामान्‍य पेंसिल से शुरूआत की गई थी क्‍यों कि उस समय foundten pen का इस्‍तेमाल सामान्‍य लिखने के लिए किया जाता था एवं यह महंगे भी हुआ करते थे इस कारण पेंसिल को आसान माना गया। हालांकि पेन की शुरूआत कुछ ही दशक पहले ही हुई है।

steno pencil -

steno pencil यह समान्‍य पेंसिल से थोड़ा ही अलग होता है यह लिखने में हल्‍के प्रतीत होती है।  इस pencil में bounded lead का प्रयोग होता है। जो कि स्‍टेनों लिखने को आसान बनाता है।


मार्केट में आसानी से कुछ स्‍टेनो पेंसिल बनाने वाली कंपनी अपने प्रोडक्‍ट को बेचती है। उनमें सबसे बड़ा नाम है- apsara steno pencil इसके अन्‍य प्रॉडक्‍ट में erazer,sharpner भी है। stenographer pencil में यह सबसे ज्‍यादा उपयोग किया जाता हैं। apsara steno hb pencil का प्रयोग अभ्‍यर्थी लम्‍बे समय से कर रहें है।


steno pencil के फायदें-

  • शब्‍द व्‍यंजन को लिखने में हल्‍के मोटे अक्षर लिखने में सुविधाजनक होते हैं। जो कि शार्टहैण्‍ड के नियम पर अच्‍छे से लागु होता है।
  • steno pencil हल्‍के होने के साथ गतिवर्धक भी होते हैं।चूंकि steno pencil की लम्‍बाई अच्‍छी होती है तो यह पकड़ने में सुविधाजनक होती है।
  • steno pencil से गलतियों होने पर सुधार किया जा सकता हैं।इरेजर से मिटा कर पुन: सुधार किया जाता हैं।
  • steno pencil अपनी पसंद के अनुसार इसके नोक या टीप को मोटा पतला  किया जा सकता हैं।

steno pencil के नुकसान -

  • अचनाक लिखते समय पेंसिल की नोक टुटने से गति में निश्चित ही कमी आ सकती है।
  • लम्‍बे डिक्‍टेशन लिखते समय एक समय के बाद लिखावट हल्‍की दिखने लगती है जो पढ़ने में परेशान कर सकते हैं।
  • पेसिल तैयार करने में थोड़ा समय लगता है अर्थात उसके नोक को तैयार करने में।

steno pen -

steno pen भी देा प्रकार से होते है बॉल पेन एवं जेल पेन । स्‍टेनो लिखने के लिए बॉल पेन का प्रयोग किया जाता है। यह गति को अवश्‍य बढ़ा देते हैं।

सामान्‍यत: मार्केट में सामान्‍य प्रचलित पेन का ही उपयोग स्‍टेनो लिखने में किया जाता है।

steno pen से लिखने के फायदें-

  • लिखावट writing अच्‍छी तरह से समझ में आती है।
  • पढ़ने में सुविधाजनक
  • आसानी से उपलब्‍ध
  • नोक टुटने का कोइ डर नहीं

steno pen से लिखने के नुकसान-

  • सबसे बड़ा नुकसान है लिखे गये डिक्‍टेशन को पुन: सुधार नहीं किया जा सकता है यदि किया भी गया हो तो बाद में पढ़ने में परेशानी आ सकती है।

 

 इस प्रकार हमने दोनों के बारे में देखा steno pencil vs pen which batter कैसें पता करें

टिप्‍स -

  • आप जो भी इस्‍तेमाल कर रहें हो उसे ही जारी रखें इससे ही अंत तक अभ्‍यास करें।
  • किसी एक से लिखने में परेशानी आ रही हो तो दूसरे को भी ट्राय करें  और अंत में केवल एक का ही प्रयोग करें।
  • कभी पेंसिल कभी पेन ऐसा न करें।
  • जिस भी पेंसिल / पेन का उपयोग आप शब्‍द चिंह शब्‍दाक्षर या अन्‍य शब्‍द की प्रेक्टिश या नकल करते है उससे भी डिक्‍टेशन लिखें।
  • आपको स्‍वयं चुनना होगा कि कौन सा आपके लिए सही है दोंनो का प्रयोग कर देखें किसमें आपको सुविधा गतिवर्धक मामूल होता है । दूसरे को देख कर चुनाव न करें