80 wpm op sukla 1969

 80 wpm hindi iti  dictation op sukla deepak prakasan 1969

प्रश्‍न पत्र 1969

अंग्रेजी को राष्‍ट्र भाषाओं की सूची में सम्मिलित करने के लिये जो सुझाव सदन के सामने आया है उसका विरोध हम इसलिये नहीं कर रहे हैं कि हमें किसी भाषा से दुश्‍मनी है। हम यदि अंग्रेजी भाषा के आधार पर विद्वान बने हैं तो यही कह कर कि हम उसी के द्वारा बने रह सकते हैं, हिन्‍दी को पीछे रखना उचित नहीं है। य‍ह भ्रम सारे देश में फैलाया जा रहा है कि हिन्‍दी से हमारी प्रगति नहीं हो सकती है। इसके विपरीत मैं देखता हूं कि देश को यदि कोई भाषा दो भागों में बांट रही है तो वह अंग्रेजी भाषा ही है। जिनको हिन्‍दी नहीं आती, वे समझते हैं कि हिन्‍दी पढ़े-लिखे लोग उन पर हावी हो जाएंगे, मेरी समझ में तो यह बात नहीं आती जो आदमी विदेशी भाषा का पंडित बन सकता है उसे हिन्‍दी का साधारण ज्ञान प्राप्‍त करने में कौन-सी कठिनाई आ सकती है। हिन्‍दी तो इतनी सरल भाषा है कि थोड़े से सम्‍पर्क से ही आदमी हिन्‍दी जान लेता है औरअपने भाव प्रकट कर लेता है ऐसी अवस्‍था में यदि हिन्‍दी राष्‍ट्रभाषा का स्‍थान ग्रहण करती है तो हमारा अंग्रेजी से सम्‍बन्‍ध टुटने वाला नहीं हैा हर देश की अपनी एक भाषा होती है, जिससे लोगों के विचारों का आदान-प्रदान होता है और वे अपनी समस्‍याओं को समझते हुए उन्‍हें सुलझाते हुए आगे बढ़ सकें। यह भाषा वही हो सकती है, जिसको देश को अधिक से अधिक लो गसमझ बाल और लिख सकें। इस देश में केवल हिन्‍दी को ही ऐसा स्‍थान प्राप्‍त है। फिर हमें हिन्‍दी को देश की राष्‍ट्रभाषा बनाने के लिए क्‍यों आपत्ति है ? यदि हम इस प्रस्‍ताव को जो कि हमारे सामने पेश है, स्‍वीकार करते हैं तो मेरा य‍ह निश्चित मत है कि जिस दासता के बन्‍धन से हम निकलने की कोशिश कर रहे हैं, उससे हम नहीं निकल पाएंगे।

            अन्‍त में मेरा माननीय सदस्‍यों से निवेदन हे कि वे केवल अपनी पार्टी की आज्ञा को न देखें बल्कि अपनी बुद्धि से काम लें और इस प्रस्‍ताव का विरोध करें। यदि य‍ह प्रस्‍ताव पासहो जाता है जो कि बाद में कानून बनने वाला है तो वह आजादी जो हमने दो सौ सालों के बाद प्राप्‍त की है, उसके फुलने-फूलने में बाधा आ सकती है। मैं सदस्‍य महोदय से भी प्रार्थना करूंगा कि वह अपना प्रस्‍ताव वापस ले लें।


इन्‍हेे  भी देखें💬 op sukla   80 wpm   dictation   1968

इन्‍हेे  भी देखें💬 op sukla   80 wpm dictation   1969

इन्‍हेे  भी देखें💬 op sukla   80 wpm   dictation   1971

इन्‍हेे  भी देखें💬 op sukla    80 wpm   dictation   1972

इन्‍हेे  भी देखें💬 op sukla    80 wpm   dictation   1973