Rishi pranali notes lesson 2 व्‍यंजन रेखाओं को मिलाना

हिन्दी स्‍टेनो  ऋषि प्रणाली अध्‍याय 2  Rishi pranali stenography shorthand  hindi

व्‍यंजन रेखाओं को मिलाना 

 

  • अगर एक व्‍यंजन की रेखा दूसरे व्‍यंजन की रेखा से मिलाई जाती है तो इस बात का ध्‍यान रखा जाना चाहिए कि दोनों रेखाओं की लम्‍बाई बराबर ही हो ।

  • दो व्‍यंजन रेखाओं को मिलाते समय पेंसिल कागज से न उठे और जहां पर पहले व्‍यंजन का अंत हो वहीं से दूसरा व्‍यंजन प्रारंभ किया जाना चाहिए जैसे :-
                   हिन्दी स्‍टेनो  ऋषि प्रणाली अध्‍याय 2  Rishi pranali stenography shorthand  hindi


  • अग्रगामी रेखाक्षरों के बाद यदि अधोगामी रेखाक्षर आ जाए जो अग्रगामी रेखाक्षर तथा अधोगामी रेखाक्षर लाइन से ऊपर ही लिखें जाते हैं जैसे :-
 
  • अधोगामी रेखाक्षरों के बाद यदि अग्रगामी रेखाक्षर आ जायें तो रेखाक्षर लाइन से ऊपर ही लिखे जाते हैं जैसे :-
 
  • अग्रगामी रेखाक्षरों के बाद यदि ऊर्ध्‍वगामी रेखाक्षर आ जायें तो अग्रगामी रेखाक्षर लाइन से ऊपर निम्‍न प्रकार से लिखे जाते हैं जैसे:-
 
  • दो सरल रेखाक्षरों को निम्‍नलिखित प्रकार से मिलाया जाता है जैसे :-
 
  • दो वक्र रेखाक्षरों को निम्‍न‍िलिखित प्रकार से मिलाया जाता है जैसे:-
 
  • दो से अधिक सरल एवं वक्र व्‍यंजन रेखाओं को भी आपस में निम्‍नलिखित प्रकार से मिलाया जाता है जैसे:-
 


  • डैश लगे रेखाक्षरों जैसे -, ,, आदि यदि रेखाकृति के प्रारंभ में आते हैं तो डैश प्रारंभ में, अंत में आते है तो अंत में किन्‍तु मध्‍य में आते हैं तो उसे छोटे डैश से मध्‍य में आवश्‍यकता पड़ने पर काटा जासकता है जैसे :-
 



प्रेक्टिश करें   स्‍टेनो में लिखो   :-

 

  • रच तल बल फट छल झट रथ रख लठ लत दम यज्ञ कद जल चढ़ थन वट दल धम भर
  • मनन मटर भवन पहन बटन खतम लहर परत फक कलश जनक गजल शरण कलश
  • शलगम थरमस पजल पलटन धड़कन जमघट सक चकमक बरतन मलमल हलचल टमट

स्‍टेनो में लिखो:-

  1. पलंग पर मत चढ ।
  2. करण छल कपट मत कर ।
  3. जगन नल पर चल कर जल भर।
  4. पढ़ कर घर पर चल ।
  5. सड़क पर मत चल ।
  6. शहर चल, बक-बक मत कर ।
  7. कमल जल भर कर रख।
  8. धवन झटपट मत कर ।
  9. यज्ञ घर पर चल कर कर ।
  10. नटखट मत बन ।
  11. कमल बरगद रख कर चल ।
  12. पवन झटपट चल कर कलम पकड़ ।
  13. नल पर चल कर टब भर ।





इन्‍हे भी देखें 👍  अध्‍याय 2 व्‍यंजनों को मिलाना।। ऋषि प्रणाली हिन्‍दी