steno meaning in hindi l shorthand, stenography

Steno meaning in hindi hindi shorthand l hindi stenography l hindi steno

Steno meaning in hindi l hindi shorthand l hindi stenography l hindi steno


Introduction 

Steno is shortform of Stenography

दोस्‍तो किसी भी भी तरह से लिखने की कला की शुरूआत प्राचीन काल से शुरू होती है जब मनुष्‍य के पास कोई लिखने का साधन नहीं था वह अपने कार्यों को पत्‍थर पर बया करता था। धीरे धीरे पाषाण युग के बाद सभ्‍यता के उदय के बाद जब आधुनिकता आई तो धातु ओं में लिखने की कला जन्‍मी राजा महाराज अपनी बातों को प्रजा एवं अपने आने वाली पीढी को बताने के लिए उन्‍हे अंकित करने लगे फिर शिक्षा के बढ़ते विश्‍तार एवं ज्ञान पाने की होड़ शुरू हुई जिसके कारण अपने गुरू की बातों को याद रखने के लिए चीजों को लिखना शुरू किया गया और समय के साथ किताबो का निर्माण का शुरू हुआ । अब समय बदला कागज का आविष्‍कार हुआ आगे चलकर इंक एवं फाउंटेन पेन ने क्रांति सी ला दी। यहां तक कहानी तो समझ में आ गई । जब कम्‍युटर का आविष्‍कार नहीं हुआ था तो उस समय एवं उसके भी पहले भी जब शासन की बातों को लिखकर संग्रह किया जाता था सरकारी दफतर एवं प्राइवेट संस्‍था की शुरूआत में प्रमुख की बातों और उनके बोले गये शब्‍दों को लिखा जाता था। इन दस्‍तावेज का प्रयोग कर कई प्रकार के नीति बनाना, रिमेक्‍डर के तौर पर संचार का माध्‍यम में प्रयोग किया गया । यही से शुरू हुआ आशुलिपि या शीघ्रलिपि । पश्चिम देशों में ग्रीक शब्‍दावली से जन्‍मा यह शब्‍द स्‍टेनों (steno meaning) जिसका अर्थ था छोटा रूप या पतला या संकरा ।कुल मीला कर स्‍टेनो मिनिंग हिन्‍दी में शब्‍दो या वाक्‍यों को वास्‍वविकता रूप से छोटा रूप कर लिखना ।


Steno meaning in hindi स्‍टेनो मिनिंग इन हिन्‍दी

Hindi stenography हिन्‍दी स्‍टेनोग्राफी-

स्‍टेनो का मतलब होता छोटा कर या लम्‍बे शब्‍दों या चिन्‍हों को कम मात्रा करना। steno में कम समय ज्‍यादा से ज्‍यादा शब्‍दों को लिखकर एंव लिखे steno words को कम समय में बड़े रूप में लिखा जाता है इसमें वर्तमान में दो तरीके से काम होता है पहले चरण में बोले गये शब्‍दों एवं वाक्‍यों को जिसे डिक्‍टेशन dictation कहा जाता है उसे कुछ मिनट मे लिखकर हाथ से फिर उसको computer typing कर उसे पुन: पहले दिये गये रूप में लिखा जाता हैं।

इंडिया के अंदर हिन्‍दी को प्रमुख एवं ऑफि‍सीयल एवं राज्‍य भाषा के तौर पर उपयोग किया जाता है कइ्र राज्‍यों में सरकारी काम काज हिन्‍दी में किया जाता है वर्तमान में हालांकि steno, shorthand की शुरू वात अंग्रेजी से ही हुई थी भारत में आजादी के बाद हिन्‍दी देवनागरी shorthand में विकसित किया गया । जिसका प्रचलन शुरू हुआ और बड़ी मात्रा सरकारी ऑफिस में और पर्सनल असिंटेंट के रूप में भी shorthand writer या stenographer की भर्ती लिया जाने लगा । वर्तमान में ऐसा लगता है कि आधुनिक गैजेट जो stenography को आसान बनाते है जिससे यह पद समाप्‍त होने वाला है तो एक बिलकुल ही गलत है इसकी संभावना तब तक नही है जब तक artificial intelligent robot नहीं आ जाते तब भी शायद यह पद समाप्‍त नहीं होगा।

what is shorthand शार्टहैण्‍ड क्‍या है-

आपने अंग्रेजी में shorthand ,Steno, reporter, personal assistant, steno typist तो जरूर ही सुना होगा यह सब एक ही shorthand का ही विभिन्‍न प्रकार से नाम है एवं हिन्‍दी में आशुलिपि, त्‍वरालिपी, शीघ्रलिपि, संकेत लिपिहस्‍तलिपिस्‍टेनो, शॉर्टहैंड, एक का अर्थ एक ही है। short शब्‍द से ही छोटा रूप या small का पता चलता है।  इसलिए इसे शार्टहैंड कहते हैं । shorthand writer की विशेष स्‍कील होने से ही shorthand करा जाता है अर्थात यह प्रोफेशन है यह काफी कठिन होता है जब एक बिगनर इसे सीखता है तो य‍कीन माने उसकी क्षमता जवाब दे दी है इसमें कठीन प्रेक्टिस करना जरूरी होता है। तब जाके shorthand writer बना जा सकता है। यह प्रोफेसन को चुनौती वाला पोस्‍ट माना जाता है कि क्‍यों की परिस्‍थति के अनुसार अपने आप को प्रस्‍तुत करना होता है। इस केवल लिखकर उस shorthand typing symbols को डिकोड करना भी होता साथ ही देखना होता है कि मुल भावना में कोइ बदलाव तो नहीं आ रहा है।  करना अर्थ का अनर्थ हो जाता जा सकता है। उदाहरण के लिए एक stenographer / shorthand writer है जो कि डिस्ट्रिक्‍ट मि‍जस्‍ट्रेट के किसी बयान या निर्णय पर डिक्‍टेशन लिख रहा है फिर बाद में जब उसकी shorthand writing काफी को जारी किय जाएगा एवं उसका सर्कुलेशन होगा यदी किसी प्रकार से चुक हो गई तो कुछ भी गड़बड हो सकती है या अधिकारी के निर्णय के विपरित भी चीजें जा सकती है। इस कारण यह चुनौती पूर्ण एवं बुद्धिमता का विषय हैं।  

stenographer language-

इंडिया कं अंदर hindi steno एवं english stenoका सर्वाधिक प्रयोग होता है साथ ही राज्‍य स्‍तर पर वहां के स्‍थानीय भाषा में भी steno का प्रयोग होता है। क्षेत्र के अनुसार एवं विभाग के अनुसार stenographer,की language होती है।

  • स्टेनो कोर्स क्या है

shorthand course duration 

शार्टहैण्‍ड सीखने में कितना समय लगता हैं या कितने दिन में स्‍टेनो को सीखा जा सकता हैं।-

shorthand को हिन्‍दी में या अंग्रेजी में या जिस किसी भी भाषा में किया जाए तो कि मोटा- माटी 8 महीने तो लगेंगे ही । क्‍योंकि stenographer syllabus में काफी सारी चीजे है जो कि एक किसी script को शुरूसे लिखने से लेकर कम से कम 60wpm में तेजी से लिखने लायक बना दें। तो इतना समय तो लगेगा ही। shorthand को शुरू से सिखना उसी प्रकार है जैसे छोटे बच्‍चें को abcd लीखने से लेकर लम्‍बी cursive writing तक लिखने में समय लगता है पर वे बच्‍चे है उनका समय तो लगेगा मगर युवा जो shorthand को सीखते है कडी मेहनत करने पर 6 से 8 महीने में basic steno को सीख जाते है मगर स्‍पीड में लिखने के लिए minimum 1 साल एवं प्रति दिन 2 घंटे की प्रेक्टिश करना आवश्‍यक हैं।  

shorthand typing symbols -

यह प्रकार के चीजे इंडिया में प्रयोग नहीं होती विदेशों में विशेष प्रकार की shorthand typing मशीन होती है जो कि किबोर्ड की तरह ही होती है जिसमें अंग्रेजी के अल्‍फाबेट होते है जो कि अग्रेंजी shorthand मे प्रयोग होते है हिन्‍दी या देवनागरी में ऐसी कोई मशीन नहीं बनी है कारण है कि हिन्‍दी मे 52 'word एवं करोड़ो शब्‍द जिसको शार्ट कर एक किबोर्ड बनाना संभव नहीं।

shorthand typing kya hai ! shorthand typing in hindi

india में shorthand के लिए कोई विशेष typing की मशीन नहीं बनी है पहले के समय मे जो manual typewriter इस्‍तेमाल होता था कइ राज्‍यों में आज भी उपयोग किया जाता है जो कि पुराने पद्धिति से यह काम करते आ रहे है और नये जनरेशन को स्‍वीकार नहीं रहे हैं मतलब computer keyboard typing नहीं कर रहे है। पर शुरूआत मे shorthand typing सीखना होतो manual typewriter से सीखा जा सकता है और हाथ के सही position में बेठ जाने पर computer  key board typing करना आसान हो जाता है। और सीधे computer key- board   typing में करना चाहते हे तो फिर क्‍या ही बोले।

Steno meaning in hindi l hindi shorthand l hindi stenography l hindi steno
shorthand typing symbols -

shorthand typing करने के लिए लिखे हुए dictation या steno words जो कि symbols की दिखते है या उर्दू भाषा के शब्‍द लगते है उनको अपनी उपयुक्‍त भाषा में रूपांतरण किया जाता है फिर उसकी हार्ड काफी को जमा कर रखी जाती है।

shorthand course kaise kare hindi shorthand course English shorthand course

Steno/shorthand course करने के प्रमुख 3 माध्‍यम है

 1- iti stenographer and secretarial assistant कोर्स करके आसानी से सीखा एवं मार्गशीट मीलता है जो ncvt scvt से मान्‍यता प्राप्‍त होता है यह सबसे मशहूर है और सबसे ज्‍यादा रोजगार इसी से मिलता है।

2-  किसी Board/institute से जैसे shorthand From nios, all indian State Board, private steno/shorthand couching, tution class से आसानी से सिख सकते हों और State Board से मान्‍य सर्टीफिकेट भी पास किया जा सकता है।इसके एडमिशन के लिए भर्ती प्रकिया पर नजर बनाये रखनी होती है 

3- यह माध्‍यम कोविड 19 के समय काल से काफी मशहूर है वह है- ऑनलाइन इसके लिए youtube, zoom, telegram या कोई अन्‍य माध्‍यम से online  course किया जाता है इसमें लॉइव क्‍लाश, रिकोर्टिड क्‍लाश पीडीफ नोस्‍ट एवं डिटिडल लर्निंग प्रोग्राम द्वारा stenography को सीखाया जाता है। यह माध्‍यम आज के समय में काफी अच्‍छा है।मगर ध्‍यान दें कि यहां केवल सीखा जा सकता हैं अगर मान्‍यता प्राप्‍त सटिैफिकेट चाहिए तो नेशनल या स्‍टेट बोर्ड से ही लेवें।

आप घर पर shorthand book पढ़कर सीख जाऐगे तो यह संभव नहीं। सही गाइडेंस आवश्‍यक है।

shorthand hindi ya english koun best-

shorthand कौन सी भाषा में करना लाभदायक है तो तो मेरा पर्सनल राय है कि जो आप आपके 1 से 12 तक की भाषा हो जिस भाषा में आने परीक्षाऐं पास कि है उसी भाषा में सीखें बार बार  भाषा न बदलें वरना समय बर्बाद कर देंगें

Shorthand / Steno Equational Qualification-

Steno सिखने के लिए कोई भी पढा़ई की जरूरत नही हे यदि आप अपने शौक के लिए सीखना चाहते है मगर मार्कशीट की चाह रखते है तो आपको न्‍युनतम 10 वीं Pass एवं उम्र न्‍युनतम 14 वर्ष की होनी चाहिए। तब बड़ी आसानी से Shorthand / Steno सीख सकते हैं।

Shorthand / Steno jobs-

hindi stenographer jobs in govt sectors and private sector- सबसे ज्‍यादा इंडिया में देखे तो govt sectors में सबसे ज्‍यादा भर्तीयां होती है हर राज्‍य में हर जिले एवं एवं केन्‍द्रीय संस्‍था ssc stenographer exam group C and D हर साल आयोजित करती हे जो की सबसे अच्‍छा माध्‍यम है stenographer बनने का इसमें अच्‍छी प्रमोशन भी मिलती हैं। प्राइवेट सेक्‍टर में जैसे stenography  job in delhi सर्च करते है तो ऑनलाइन प्‍लेटफार्म पर कईसारी प्राइवेट नौकरीयां जो कि किसी सेक्‍टर की होती है और ऑफिस वर्कर के लिए एवं पर्सनल असिस्‍टेंड के लिए निकाली जाती हैं। 


इस प्रकार आपने इस steno meaning in hindi पोस्‍ट में  कई सारी पहलू पर बात किया गया जिसमें विभिन्‍न प्रकार की बाते जैसे steno meaning in hindi, stenographer kya h stenography course details hindi shorthand dictation एवं shorthand course duration shorthand typing courses इन पर भी कुछ बातें बताई गई हैं।


steno meaning in hindi

FAQ


1-स्टेनो कोर्स कितने साल का होता है
Ans- 6माह से लेकर से लेकर 1 साल का पूर्ण कोर्स होता हैं