Stenography Courses in Devnagri [hIndi]
Stenography Courses detail स्टेनो र्कोस की जानकारी
स्टेनो या Stenography
Courses सामान्यत: ITI या
स्कूल लेवल में संचालित होता
है जो कि सर्टिफिकेट वाले र्कोस होते है। यह Courses Devnagari, English दोंनो लिपि में कराई जाती है।
यह स्कूल या औद्योगिक सेंटर या प्राइवेट तौर पर सिखा या सिखाया जाता है। निम्न
जगहो पर संचालित होते है-
Stenography Courses स्टेनो र्कोस की जानकारी
- 1-11वीं-12वीं कक्षा में एक वोकेसनल कोर्स के रूप में संचालित है लगभग सभी राज्य के बोर्ड में। इसमें 2 साल के कोर्स करने पर आपका 12 वी बोर्ड का मार्गशीट प्रदाय होगा।
- 2-आई0टी0आई0 या औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में स्टेनाग्राफर एवं सचिवालय सहायक नाम से एक वर्षीय पाठ्यक्रम के रूप में संचालित हैं । यह संस्था सरकारी भी प्रायवेट दोनों होती है। पर सरकारी संस्था का रिसपोंस अच्छा होता है। लेकिन पढ़ाई के मामले में प्राइवेट कुछ बेहतर है।
- 3-तीसरा माध्यम है राज्य स्तरीय बोर्ड की परीक्षा वोकेसनल हेतु प्रत्येक 6 माह में शीघ्रलेखक नाम से संचालित होती है। इसके लिए आप किसी गाइड के पास सीख कर प्रत्येक 6 माह ये परीक्षा दिला सकते है। पास करने के बाद 2 से 3 माह में मार्गशीट आपको दे दि जाएगी।
डिस्टेंस के रूप में nios ओपन स्कूल से भी पास कर सकते है।👨👨
एक टिप्पणी भेजें