[Tips] shorthand typing Speed Improve Tips टाइपिंग स्पीड ऐसे बढाये गारंटी 1 महीने में असर दिखेगा।
shorthand Typing Speed Improvement Tips टाइपिंग स्पीड ऐसे बढाये गारंटी 1 महीने में
what is shorthand typing
shorthand
typing का मतलब सीधी
तौर पर कप्युटर टायपिंग या मेन्युल टाइपराइटर से है हालांकि इंडिया के अंदर सामान्य
कीबोर्ड से टाइंपिंग करने का चलन है । मगर ब्रिटेन एवं पश्चिमी देशों में यह अलग सा
टाइपराइटर होता है जिसमें पीटमैन पद्धति पर आधारित किबोर्ड सिस्टम होता है।
shorthand typing meaning
उपर बताया गया
है कि what is
shorthand typing । चुंकि यह कम्प्यूटर
या टाइप राइटर पर Dictation को लिखा जाता है और प्रिंट लीया जाता है। shorthand typing को तब लिखा जाता है जब किसी के द्वारा बोले या
दिये गये Dictation को shorthand में लिखा जाता
है चाहे वह किसी भी भाषा में फिर उसको पुन: shorthand typing symbols को टाइप किया जाता है जो कि उस अधिकारी या Dictationदिेय गये व्यकित को
चेक कराया या उनके पास जमा करना होता है।
shorthand
typing test के लिए कई सारे
टूल आ चुके है जो कि Online आपके टाइपिंग की जानकारी जैसे स्पीड ,गलति एवं अन्य संबंधित बाते को बताता है यह एक प्रकार का गाइडेंड भी करती है।
नीचें shorthand typing या कम्प्युटर टाइपिंग में स्पीड कैसें बाढ़ाये की टिप्स दी गई है-
कई बार टाइपिंग सीखने के बाद भी स्पीड एवं accuracy नहीं बढ़ती ऐसा भी देखा गया है कुछ महीने टाइपिंग नहीं करने पर टाइपिंग पूरी तरह से भूल जाते है। हम इसी पर बातें करते है नीचे जो ट्रिक्स एवं टिप्स बताये जा रहे है उन्हें फॉलो कर आप निश्चित रूप से अपनी गति को बढ़ा सकेंगे।
नीचे जो ट्रिक्स एवं टिप्स बताये जा रहे है उन्हें फॉलो कर आप निश्चित रूप से अपनी गति को बढ़ा सकेंगे।
丨सही उंगली से सही बटन दबायें
जब हम नये नये सीखते है तो
स्पीड बढ़ाने के चक्कर में सही उंगली को सही बटन में प्रेस नहीं करते है बार-बार Backspace का प्रयोग करते है ऐसे
स्थिति में टाइपिंग स्पीड नहीं बढ़ती है। आपको सबसे पहले अपने उंगली को सेट कर
बटन दबाना है उसको सीखने में कुछ समय लगेगा लेकिन यही आपको सफल बनायेगा। यह Process को पहले धीरे -धीरे करना
चाहिए उसके बाद आपको लगे की मैं यह पूरी तरह सीख चुका हूं, तो अपनी स्पीड को बढ़ाये
यह बहुत अच्छी ट्रिक है।
丨दिमाग को टाइपिंग पर लगाये
आप नये है तो यह बहुत
जरूरी है कि कौन सा बटन आप प्रेस कर रहे है। अपने दिमाग एवं मन को Active रखे अन्य बातों को न सोचे
ऐसे में आप सही से टाइपिंग नहीं कर पाऐगें। कुछ प्रेक्टिस के बाद अपने आप आपकी
उंगली उस बटन को टाइप कर देगी। यह 3 महीनों के बाद सम्भव है।
丨स्क्रीन पर ध्यान न देना
सुनने में अजीब लग सकता है
लेकिन टाइपिंग स्पीड बढ़ाने में यह विधि 100 % गारंटी देगी। इससे आप को
कन्टिन्यू Key-Bourd पर टाइपिंग करनी है और
अपने Computer स्क्रीन पर ध्यान नहीं
देना है चाहे कितनी भी गलत क्यु न हो हालांकि उसमें गलती होती है मगर 1 महीने के
इस प्रकार के प्रेक्टिस से गति 20wpm से 30wpm एवं और अधिक समय देने पर
यह 40wpm की स्पीड देती है।
लेकिन यह ट्रिक फॉलो करने
के पहले उपर के दोनों बातों पर आप काम कर चुके हो। तब ही यह सिद्ध होगी।
丨 Kruti
Dev 010 से mangal font key में टाइपिंग करना
यह हिन्दी टाइपिंग के लिए जबरदस्त विधि है यह भी अजीब लगेगा सुनकर मगर 6से 8 महीने निरंतर प्रयास करने के बाद यदि आप मंगल फोन्ट में टाइपिंग करेंगे तो निश्चित रूप से टाइपिंग में स्पीड एवं accuracy बढ़ेगी। पहले आप को लगेगा कि कि Kruti Dev 010 में जो सिखा है हम वह भुल जाऐगें लेकिन ऐसा नहीं होगा थोड़े से एवं कुछ बदलाव होगें फिर आप दोनों font key को सीख जाएंगे।
यह विधि तब अपनाये जब आप Kruti Dev 010 में महारत हासिल कर चुके है अर्थात लम्बा अनुभव हो।
丨Typewriter में प्रेक्टिस कर
आज कल
सामान्यत: हम Computer में
टाइपिंग सीखना प्रारंभ करते है यदि हम बीच में Typewriter में
प्रेक्टिस करें तो निश्चित रूप से स्पीड में वृद्धि होती है कुछ थोड़ा बहुत अन्तर
होता है मगर समस्या नहीं होती है।
इस
प्रकार 5 ट्रिक्स एवं टिप्स का प्रयोग कर अपनी टाइपिंग की गति को 10wpmसे 40wpmतक
आसानी से बढ़ाया जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें