Shorthand terms शब्‍द चिंह, शब्‍दाक्षर, संक्षिप्‍ताक्षर,वाक्‍यांश, Stenography Sentence Phrases, Logogram, Grammologue, Contraction Script

shorthand terms शब्‍द चिंह, शब्‍दाक्षर, संक्षिप्‍ताक्षर,वाक्‍यांश, स्‍टेनो शब्‍दावली

हिंदी स्‍टेनोग्राफी के अंदर हिंदी व्‍याकरण की तरह ही कई सारे शबदावली होते है जो कि सामान्‍यत हिंदी से संबंधित है । हिंदी के व्‍याकरण ही ज्ञान ही स्‍टेनो या शार्टहैंड में काम आता है क्‍यों कि स्‍टेनों में डिक्‍टेशन लिखने के बाद उसे हिंदी में रूपांन्तरण भी करना होता है।

इस पोसट में हिंदी शार्टहैण्‍ड में कौन कौन से शब्‍दावली का प्रयोग करते है एवं का अर्थ क्‍या है इसमें शामिल है शब्‍द चिंह आशुलिपि भाषा लिपि संकेत लिपि या त्‍वरा लिपि या शीघ्र लिपि शब्‍द वाक्‍य वाक्‍यांश शब्‍द चिह्न शब्‍दाक्षर या रेखाक्षर  संक्षिप्‍ताक्षर शब्‍द चिंह।

shorthand terms, Stenography Sentence Phrases, Logogram,Grammologue, Contraction Script language

shorthand terms शब्‍द चिंह, शब्‍दाक्षर, संक्षिप्‍ताक्षर,वाक्‍यांश, स्‍टेनो शब्‍दावली


आशुलिपि Steno/ shorthand

आशुलिपि shorthand किसी भाषा को ध्‍वनि के आधार पर ज्‍यामितीय प्ररूपों द्वारा तीव्र गति से लिखने‍ तथा पढने की कला को आशुलिपि या शीघ्रलिपि कहतें हैं।

भाषा language:-

भाषा language  जिन ध्‍वनि संकेतों द्वारा हम अपने विचार प्रकट करते हैं उसे भाषा कहते हैं ।

 

लिपि Script:- 

लिपि Script भाषा को सुनने के पश्‍चात जिन संकेतों द्वारा हम इनका लिखते हैं उसे लिपि कहते हैं।

संकेत लिपि या त्‍वरा लिपि या शीघ्र लिपि Stenography:- 

संकेत लिपि या त्‍वरा लिपि या शीघ्र लिपि Stenography सुनकर समझने और उसे लिखने में बडा़ अन्‍तर होता है  । जितनी जल्‍दी हम सुन सकते है उतनी जल्‍दी उनहें हम अपने वर्तमान लिपि में लिख नहीं सकते । इसीलिए यह आवश्‍यकता प्रतीत हुई कि कोई ऐसा अपया ढूंढना चाहिये जिससे जितनी जल्‍दी हम सुनते हैं उतनी ही जल्‍दी हम लिख भी सकें। इस नई लिपि को हिन्‍दी की शीघ्र लिपि या त्‍वरा लिपि अथवा संकेत लिपि कहते है।

 

शब्‍द word:- 

शब्‍द सार्थक अक्षर अथवा अक्षर - समूह को शब्‍द कहते हैंजिससे कोई अर्थ निकलें ।

 

वाक्‍य Sentence-:

वाक्‍य शब्‍दों के उस समूह को वाक्‍य कहते हैंजिससे पूरी बात समझ में आ सकें ।

 

वाक्‍यांश Phrases:-

वाक्‍यांश दो या दो से अधिक शब्‍दों को बिना कलम उठाये तीव्र गति से लिखें जाने वाले शब्‍द वाक्‍यांश कहलाते हैं। सर्वश्रेष्‍ठ वाक्‍यांश वे हैं जो नियमानुसार सरलता एवं स्‍पष्‍ठता से लिखे एवं पढे़ जा सकें । इन वाक्‍यांशों के प्रयोग से आशुलिपि की गति में वृद्धि की जा सकती है ।

 

शब्‍द चिह्न Logogram:- 

शब्‍द चिह्न भाषा में बार-बार प्रयुक्‍त होने वाले शब्‍दों या अक्षरों को आशुलिपि में छोटे - छोटे चिह्नों से प्रदर्शित किया जाता है जिन्‍हें शब्‍द चिह्न या लघु संकेत कहते हैं। ये शब्‍द चिह्न सुविधानुसार रेखा से उपर , रेखा पर या रेखा को काटकर लिखे जाते हैं। इन शब्‍द चिह्नों को‍ लिखने का एक निश्चित स्‍थान होता है जिसे बदला नहीं जा सकता । शब्‍द चिन्ह आवश्‍यकता को ध्‍यान में रखते हुये काल्‍पनिक भी बनायें जा सकते हैं।

 

शब्‍दाक्षर या रेखाक्षर Grammologue :- 

शब्‍दाक्षर या रेखाक्षर  भाषा में बार- बार प्रयुक्‍त होने वाले शब्‍दों को एक ही व्‍यंजन रेखा से प्रदर्शित किया जाता है तो उसे शब्‍दाक्षर कहते हैं । ये शब्‍दाक्षर भी सुविधानुसार लाइन में उपरलाइन पर तथा लाइन को काटकर लिखे जाते हैं ।

 

संक्षिप्‍ताक्षर Contraction -: 

संक्षिप्‍ताक्षर जिन शब्‍दों को प्रदर्शित करने के लिए दो या दो से अधिक व्‍यंजन रेखाओं का प्रयोग किया जाता हैंउन्‍हें संक्षिप्‍ताक्षर कहते हैं ।