आशुलिपी सैद्धांतिक प्रश्नावली हिंदी steno theory question in hindi
आशुलिपी सैद्धांतिक प्रश्नावली हिंदी संकेत लिपि सेट steno theory question in hindi1
- संकेत लिपि आशुलिपि अथवा त्वरा लेखन से क्या मतलब समझते हो ? समझा कर लिखिये ।
- संकेत-लिपि में व्यंजनों के चिन्हों को किस आधार से निर्धारित किया गया है ? उदाहरण सहित उत्तर दीजिये ।
- व्यंजनों को मिलाते समय किन किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए । तथा उनके स्थान निर्धारित करने के क्या नियम आदि हैं? उदाहरण देकर लिखिए।
- वक्र तथा सरल व्यंजन रेखाओं में ल, र, म तथा न, आदि के मिलाने के क्या नियम हैं ? उदाहरण सहित उत्तर दीजिए।
- हलके बिन्दु तथा हल्के डैस व मोटे बिन्दु तथा मोटे डैंस के स्वरों के अन्तर को उदाहरण सहित समझा कर लिखो।
- दो व्यंजनों के बीच स्वर लगाने का क्या नियम है? उदाहरण देकर लिखो ।
- त वर्ग के दांये बांये से क्या मतलब समझते हो ? उदाहरण सहित उत्तर दो ।
- निम्निलिखित व्यंजनों के बाद कौन सा 'त' वर्ग प्रयोग होगा ?
- -च वर्ग र, स, ह, न, व, य, और ल
- -क वर्ग, प वर्ग,य,र, न, स, और
- -ट वर्ग, तवर्ग और म, न ।
- निम्न व्यंजनों के बाद कौन सा 'स' का प्रयोग होगा?
- -कवर्ग, तवर्ग, य, व, स, ह, ल, और न, म
- -टवर्ग, चवर्ग,पवर्ग, र,
- निम्न व्यन्जनों के बाद कौन सा म-न का प्रयोग होगा ?
- -चवर्ग, ट वर्ग, पवर्ग,त वर्ग,य , व,ह, और ल
- -तवर्ग, स,र, कवर्ग तथा म, न,।
See more💬-ITI Steno theory paper IMP MCQ
See more💬 Steno शब्द चिन्ह क्या है एवं स्टेनो शबदावलियां
See more💬आशुलिपी सैद्धांतिक प्रश्नावली हिंदी STeno theroy long
- संकेतलिपि का मूल तत्व धारा प्रवाह तथा बिना रूकावट के लिखना है इससे आप क्या समझते है? विस्तार पूर्वक लिखिये ।
- शब्द चिंह से आप क्या समझते हैं ? इनका संकेत लिपि में क्या महत्व है समझा कर लिखिए ।
- 'स' वृत्त के सरल और वक्र रेखाओं में मिलाने के क्या नियम हैं? उदाहरण देकर लिखिए ।
- 'स' वृत्त के आरम्भ अन्त तथा बीच में प्रयोग होने पर मात्राऐं तथा स्वर आदि लगाने का क्या नियम है? उदाहरण सहित लिखियें ।
- यदि आरम्भ में अ, अ: और अन्त में ई की मात्रा आये तो 'स' वृत्त के प्रयोग का क्या नियम है, उदाहरण सहित उत्त्तर दीजिये ।
- किन- किन परिरिथतियों में 'स' वृत्त न लगाकर पूरा लिखा जाता है ? उदाहरण सहित लिखिऐ ।
- 'त' आंकड़े के प्रयोग से क्या समझते हो ? इसका कहां कहां पर तथा क्यों प्रयोग होता है ? उदाहरण देकर लिखो ।
- 'न' आंकडे़ के प्रयोग से क्या समझते हो ? इसका कहां कहां कयों प्रयोग होता है ? उदाहरण देकर उत्तर दे ।
- 'र' आंकड़े के प्रयोग से क्या समझते हो ? इसका कहां कहां पर तथा क्यों प्रयोग होता है ? उदाहरण देकर लिखो ।
- 'ल' आंकड़े के प्रयोग से क्या समझते हो ? इसका कहां कहां पर तथा क्यों प्रयोग होता है ? उदाहरण देकर लिखो ।
- त-न-र तथा ल आकड़ो के अन्तर को उदाहरण सहित समझा कर लिखों ।
- स्थ- स्त तथा दार, धार,या त्र के आंकडे़ के अन्तर को समझा कर लिखो ?
- म्प - म्ब आदि के प्रयोग होने पर किस नियम का पालन किया जायेगा उदाहरण सहित लिखिये।
- र नीचे या उपर प्रयोग होगा जबकि
2 र के पहले कोई वृत्त या आंकड़ा न हो,
3 म - न के पहले तथा
4 अगर र पहिला अक्षर है और स्वर पहिले हो ? उदाहरण सहित लिखिये ।
- उदाहरण सहित लिखो कि ल उपर या नीचे का प्रयोग होगा जबकि
2 ल कसी शब्द में अन्तिम अक्षर हो,
3 ल किसी शब्द के मध्य में आया हो ।
- प, ब, ज और ह के आंकड़े के सम्बध में जो कुछ जानते हो उदाहरण सहित समझा कर लिखो।
- द्विध्वनिक तथा त्रिध्वनिक मात्राओं से क्या मतलब समझते हो, समझा कर उदाहरण सहित लिखो ।
- अगर किसी व्यन्जन को उसकी साधारण लम्बाई का दुगना कर दिया जाय तो उसका क्या मतलब होगा उदाहरण सहित समझा कर लिखो ।
- अगर 'न' को मोटा कर उसकी साधारण लम्बाई को दुगुना कर दिया जाय तो उसमें क्या लगा हुआ पढ़ा जायेगा ? उदाहरण देा ।
- 'व' और 'य' के आंकड़े का संक्षिप्त वर्णन उदाहरण सहित करो ।
- षण , क्षण, शन, के आंकड़े के प्रयोग को समझा कर लिखो ।
- स्वर लोप करने के नियम से क्या समझते है ? उदाहरण सहित उत्तर दो ।
- अगर किसी शब्द में कटे हुए व्यंजन का प्रयोग आदि या अन्त में होता है तो बिना काटे काम चल जाता हे ? प्रमाणित करो ।
- सकर्मक तथा अकर्मक क्रियाएं क्या है तथा उनके संकेत -लिपि में लिखने के क्या नियमादि हैं ? उदाहरण सहित लिखिये ।
- क्रियाओं के भूतकाल वर्तमान तथा भविष्यत काल लिखने के क्या नियम है उदाहरण देकर लिखिये ।
- क्रियाओं में दूगा हो रहा हे तथा त के प्रयोग को उदाहरण देकर लिखों।
- क्रियाओं को अगर ड, र क, प, ल, तथा प - स वृत्त से काट दिया जाय या उसके पास लिख दिया जाये तब कौन सा शब्द और जुड़ा हुआ पढ़ा जायेगा ? उदाहरण सहित लिखो ।
- संधि के क्या नियम है, उदाहरण सहित लिखिये ।
- निम्निलिखित अंकों को संकेत लिपि में अंकित करिये:- दूसरा, चौथा, आठवां, दोनों, सातों, दुगुना , छ: सौ, सात हजार, आठ लाख, पांच करोड़, 3 अरब दस हजार , दस लाख, दस करोड़ , दस अरब, दस खरब आदि,
- अर्ध विराम दोहराने का चिन्ह , बातचीत के ढ़ग का चिन्ह , पूर्ण विराम, आदि का चिन्ह लिखने के क्या नियम हैं ? उदहरण देकर लिखो ।
- वाक्यांश बनाने के लिए किन-किन नियमों का पालन किया गया है ? उदहारण देकर लिखो ।
- शब्दों का वर्णाक्षरों से काटने का क्या मतलब समझते हो कम से कम चार उदाहरण प्रस्तुत करेा ।
- जुट-शब्द क्या है ? इससे क्या मतलब समझते हो ? कम से कम चार उदाहरण प्रस्तुत करो ।
आशुलिपी सैद्धांतिक प्रश्नावली सेट 2 steno theory question in hindi
- आशुलिपि का क्या उद्देश्य है?
- आशुलिपि से आप क्या समझते हैं?
- रोजगार क्षेत्र में आशुलिपि का क्या महत्व है?
- आशुलिपि स्वरोजगार के अवसर कैसे प्रदान करती है?
- अच्छे आशुलिपिक के गुण बताइए।
- विश्व के कुछ प्रमुख आशुलिपि सिद्धान्तों का ब्यौरा दीजिए।
- आशुलिपि के लिए जरूरी लेखन सामग्री का विवरण कीजिए?
- हुक को परिभाषित कीजिए।
- आशुलिपि में व्यंजनों का वर्गीकरण किस प्रकार किया जाता है?
- आशुलिपि में स्वरों को कैसे प्रकट करते हैं?
- स्वर क्या है? हिन्दी एवं आशुलिपि में कितने स्वर होते हें?
- आशुलिपि में हिन्दी से कम स्वर क्यों होते हैं? बचे हुए स्वरों का प्रयोग आशुलिपि में किस प्रकार किया जाता है?
- दीर्घ एवं लघु स्वर से आप क्या समझते है?
- स्वर के स्थान एवं चिह्न समझाइए।
- मोटे बिन्दू एवं मोटे डैश से लिखे जाने वाले स्वरों को विस्तार से समझाइए।
- आशुलिपि में समतल रेखाओं का स्थान निर्धारण किस प्रकार किया जाता है?
- मे एवं न पर तीसरे स्थान का स्वर आने पर रेखाक्षर कहां बनाया जाता है?
- शब्दचिह्न तथा शब्दाक्षर में क्या अंतर हे?
- ज्यामितीय आशुलिपि किसे कहते है?
- आशुलिपि में द्विस्वर कैसे लगाया जाता है?
- त्रिस्वर के लिए कैसे चिह्न का प्रयोग होता है?
- व्याकरण का महत्व बताइए।
- शब्द चिह्नों पर लिंग एवं वचन से क्या प्रभाव पड़ता है एवं क्यों?
- शब्दाक्ष्ररों को उदाहरण सहित समझाइए।
- त्रिस्वर किसे कहते है? उदाहरण सहित समझाइए।
- विराम चिह्नों का आशुलिपि में महत्व समझाइए।
- आशुलिपि में बहुवचन किस प्रकार प्रकट किये जाते है?
- त वगे के बायें एवं दायें रूप से विस्तार से समझाइए।
- र वर्ग का वर्णन कीजिए।
- ल व्यंजन को किन परिस्थितियों में अधोगामी बनाया जाता है।
- ह व्यंजन को किन प्रकारों से प्रस्तुत किया जा सकता है? डैश एवं बिन्दू प्रकार को विस्तार से समझाइए।
- व एवं य का अर्द्धवृत्त प्रयोग किस प्रकार किया जा सकता है?
- व से पहले स्वर आने पर व किस तरह बनाया जायेगा?
- संक्षेप य को किस प्रकार बनाओगे?
- वृत्त के साथ ल आने पर किस तरह बनाया जायेगा?
- आशुलिपि में स्व को किस तरह लिखा जाता है?
- आशुलिपि में स्ट एवं स्त का उदाहरण देकर प्रयोग समझाइए।
- वाक्यांशो मे बड़े चाप का प्रयोग किसलिए किया जाता है?
- आरंभिक वृत स का वर्णन कीजिए।
- छोटै वृत्त एवं बड़े वृत्त का उपयोग उदाहरण सहित समझाइए।
- आशुलिपि में अनुस्वर को प्रकट करने की विधि का वर्णन करो।
- स के साथ ह आने पर रेखाक्षर को कैसे बनायेंगे?
- दो रेखाओं के बीच वृत्त आने पर किस तरह बनाया जाता है?
- अन्तिम छोटा हुक किन-किन व्यजंनों के लिए बनाया जाता है?
- व्यंजन रेखाओं पर अन्त में बड़ा हुक किस व्यंजन के लिए लगाया जाता है?
- सरल रेखाओं पर ल हुक किस दिशा से लगाया जाता है?
- संयुक्त व्यंजनों से बनने वाले ग्वाला व ज्ञान को आशुलिपि में लिखिए।
- अधिकरण सिद्धान्त को उदाहरण सहित समझाइए।
- शब्द के अन्त में ट और त वर्ग स्वर युक्त होने पर अधिकरण का प्रयोग क्यों नहीं होता ?उदाहरण देकर समझाइए।
- दुगुनीकरण सिद्धान्त का वर्णन कीजिए।
- दुगुनीकरण सिद्धान्त का प्रयोग कब होता है? उदाहरण सहित समझाइए।
- प्रत्यय एवं उपसर्ग की उदाहरणसहित व्याख्या कीजिए। निम्न संख्यावाचक शब्दों को आशुलिपि में लिखिए।
- आशुलिपि का महत्व समझाइए।
- व्यासायिक पत्रों के श्रृतिलेख लिखते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
- व्यावसायिक पत्रों के श्रुतिलेख लिखते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
- गोपनीय पत्र क्या होते है? एवं उन्हे गोपनीय किस प्रकार रखा जाता है?
- श्रुतिलेख से पत्रलेखन करते वक्त होने वाली आम गलतियां बताइए।
- श्रुतिलेख से पत्रलेखन करने के नियम विस्तार से समझाइए।
एक टिप्पणी भेजें