rishi pranali lesson 6 notes र,ड़, ढ़ व्‍यंजन के अधोगामी एवं ऊर्ध्‍वगामी प्रयोग अध्‍याय 6 hindi steno course

 ,ड़, ढ़ व्‍यंजन के अधोगामी एवं ऊर्ध्‍वगामी प्रयोग-अध्‍याय - 6

  • 1-ऊपर से नीचे की ओर अधोगामी
  • 2-नीचे से ऊपर की ओर ऊर्ध्‍वगामी

अधोगामी र,ड़, ढ़ का प्रयोग:-

  • 1-जब र,ड़ तथा ढ़ रेखाक्षर से पहले कोई स्‍वर आ रहा हो,
  • 2-म से पूर्व र,ड तथा ढ़ हमेशा ऊपर से नीचे की ओर लिखा जाता है
  • 3-यदि र,ड तथा ढ के अंत में कोई स्‍वर नहीं है तो -'' नीचे को हि लिखा जाता है,

ऊर्ध्‍वगामी र,ड़, तथा ढ़ का प्रयोग:-

  • 4-जब '' व्‍यंजन अकेला हो -
  • 5-जब '' व्‍यंजन रेखाक्षरों से पूर्व कोई स्‍व न आ रहा हो-
  • 6-जब ऊर्ध्‍वगामी '' व्‍यंजन से पहले कोई स्‍वर आ रहा हो  तथा '' व्‍यंजन रेखाक्षर के बाद ट वर्ग च वर्ग तथा य रेखाक्षरों में से कोई रेखाक्षरों में से कोई रेखाक्षरों हो तो उध्‍र्वगामी '' रेखाक्षर लिखा जायेगा।
  • 7- यदि '' व्‍यंजन रेखाक्षरों के बाद कोई स्‍वर होतो ऊर्ध्‍वगामी '' लिखा जाता है -
  • 8- ऊर्ध्‍वगामी रेखाक्षरों के बाद '' ऊपर को ही लिखा जाता है -
  • 9- अग्रगामी रेखाक्षरों के बाद भी '' ऊपर को ही लिख जाता है-
  • 10- जब '' व्‍यंजन रेखाक्षर से पूर्व दो अधोगामी रेखाक्षर हों तो ऊर्ध्‍वगामी '' का ही प्रयोग किया जाता है
  • 11- जब '' शब्‍द के मध्‍य में ध्‍वनित हो रहा हो तो ऊर्ध्‍वगामी '' ही अधिकतर लिखा जाता है।



आशुलिपि [ashulipi Steno] में लिखकर अभ्‍यास करें-

  • पटरानी, अरमान,अवीर, रानी, रमता, दरक, खोपडी, अर्चना, तामिर, अपराधी, रमक, रूमानी, दिलेर, तेवर, तामरा, तुमार, बुढ़ापा, बीड़ी, चुराना, सुर्ख, कोरम, अनुराग
  • आप द्वारा थोड़े भी आंकड़े स्‍पष्‍ट रूप से दिये गये होते तो आज परेशानी नहीं होती।
  • राजा को जो भी थोड़ा बहुत रूपया मिलता है वह अमीरों और गरीबों में बांट देता है।
  • रामू अपने फेफड़े का इलाज कराने के लिए कली रात निजी रूप से अमेरिका जा रहा है।
  • जज महोदय ने करार की अर्जी बारीकी से देख कर खारिज कर दी थी।
  • पुरानी तिजोरी से इकरार नामे की चिट्ठी के साथ ढेर सारा रूपया भी निकला था।