ITI stenographer and secretarial assistant prectical Exam System । iti stenography course details in hindi

ITI stenographer and secretarial assistant Courses Detail

ITI stenographer and secretarial assistant prectical Exam System


ITI industrial training institute भारत के अंदर सबसे बड़ा विद्यार्थी ट्रेनिंग संस्‍था है साथ इसके द्वारा बड़ी मात्रा में शिक्षा एव प्रशिक्षण दिया जाता है जो कि संबंधित  ट्रेड में नौकरी की संभावना प्रदान करता हैं। ITI के अतर्गत कई सारें कोर्स में से एक stenographer and secretarial assistant है इसके ट्रेनिंग करके स्‍टेनोग्राफर या आशुलिपिक बना जाता है। जो कि सचिवालय के सहायक के रूप में कार्य करता है। ITI  steno hindi syllabus के अंतर्गत कंम्‍पयुटर आशुलिपिक ट्रेड थ्‍योरी एवं employability Skill शामिल है। इसके बाद प्रेक्‍टिकल के रूप में डिक्‍टेशनमैटर टाइपिंगलेटर टाइपिंग शामिल है। इस प्रकार सभी को संयुक्‍त रूप्‍ से जोड़कर परिणाम की गणना कि जाती है।

ITI stenographer and secretarial assistant Final Exam System

SUMMATIVE ASSESSMENT MARKS

MAX.MARKS

MIN. PASS MARKS                           

TRADE THEORY

100

33    

EMPLOYABILITY SKILLS

50

17    

TRADE PRACTICAL 

250

150  

FORMATIVE ASSESSMENT

200

120  

TOTAL

600

320

 

ITI stenographer and secretarial assistant prectical Exam System l प्रेक्टिकल मूल्‍यांकन विधियां -

सामान्‍यत: ITI में Stenography Dictation 80WPM पर बोला जाता है एवं इस गति पर Dictate करना होता है।                   

  • Hindi/English Stenography Dictation- 80WPM

                                                 या

  • Hindi/English Stenography Dictation- 100WPM

सामान्‍यत: ITI में Stenography Dictation 80WPM पर बोला जाता है एवं इस गति पर Dictate करना होता है।     

Hindi/English Stenography Dictation- 80WPM-

 5 minute में 80 शब्‍द प्रति मिनट की गति से 400 शब्‍द डिक्‍टेट करना होता है। जिसे अथ्‍यर्थी को 45 मिनट में कम्‍प्‍युटर में अनुवाद करना होता है। एवं प्रिंट को जमा करना होता है। प्रत्‍येक गलती पर एक एक अंक काटे जाते हैं। कुल 20 गलती पर फैल नही होगा मगर जहां 21 वां गलती हुआ तो फेल माना जाता है।

 

Hindi/English Stenography Dictation- 100WPM.- 

5 minute में 100 शब्‍द प्रति मिनट की गति से 500 शब्‍द डिक्‍टेट करना होता है। जिसे अथ्‍यर्थी को 50 मिनट में कम्‍प्‍युटर में अनुवाद करना होता है। एवं प्रिंट को जमा करना होता है। प्रारंभिक 10 गलती तक आधे-आधे अंक अर्थात 5 अंक व इसी प्रकार आगे की गलतीयों तक 1-1 अंक कुल 25 गलती पर 20 अंक काटे जाते हैं। कुछ 60 % अंक पाना अनिवार्य है।

 

NCVT Stenography practical Exam Evolution System !  ITI stenographer and secretarial assistant practical Exam System

NCVT में स्‍टेनोग्राफर एंड सेके्रट्रियल एसिस्‍टेंट प्रेक्टिकल मुल्‍यांकन तकनीक । ITI स्‍टेनोग्राफर की Dictation कैसे चेक कि जाती है। । ITI stenographer Practical को Check कैसे किया जाता है। किस गलती पर कितने नंम्‍बर कटते है।

ITI stenographer and secretarial assistant Practical Exam Pattern-

 

Job-1         Marks-100

Dictation And Transcription To  Hindi Devanagari In MS WORD

इसके बारे में उपर बताया गया है साधारणत: NCVT द्वारा 80 शब्‍द प्रति मिनट गति से डिक्‍टेशन लेता है

5 minute में 80 शब्‍द प्रति मिनट की गति से 400 शब्‍द डिक्‍टेट करना होता है। जिसे अथ्‍यर्थी को 45 मिनट में कम्‍प्‍युटर में अनुवाद करना होता है। एवं प्रिंट को जमा करना होता है। प्रत्‍येक गलती पर एक एक अंक काटे जाते हैं। कुल 20 गलती पर फैल नही होगा मगर जहां 21 वां गलती हुआ तो फेल माना जाता है। 

 

Job-2         Marks-50

Hindi Typing Speed Test- Matter Typing In MS WORD

10 मिनट की गति परीक्षा ली जाती है जिसमें 50 अंक का पेपर होगा। जिसमें कम से कम 60 % अर्थात 30 अंक पास होने चाहिए। शुरू की 10 गलती तक आधे-आधे अंक काटे जाते हैं उसके उपरांत 5 गलती तक प्रत्‍येक एक एक अंक काटे जाते हैं। तत्‍पश्‍चात 5 गलती तक प्रत्‍येक पर दो-दो अंक काटे जाते हैं।

Job-3         Marks-50

Table Formatting in M.S.Excel 

30 minute के अंदर टेबलया सारणी टाइप करना होता है। कुल 50 अंक में से 60 % यानी 30 अंक पाना अनिवार्य है।

Job-4         Marks-50

Latter typing in M.S.Word 

10 मिनट की गति परीक्षा ली जाती है जिसमें 50 अंक का पेपर होगा। जिसमें कम से कम 60 % अर्थात 30 अंक पास होने चाहिए। शुरू की 10 गलती तक आधे-आधे अंक काटे जाते हैं उसके उपरांत 5 गलती तक प्रत्‍येक एक एक अंक काटे जाते हैं। तत्‍पश्‍चात 5 गलती तक प्रत्‍येक पर दो-दो अंक काटे जाते हैं।

 

ITI SENOGRAPHY PRECTICLE काफी चेक करने में गलतियों पर नंम्‍बर काटने का प्रावधान नियम एवं दिशा निर्देश-

  • वाक्‍यों को एक लय में न रखने अर्थात justify न करने पर 2 नंम्‍बर की कटौती।
  • Paragraph न होने पर 1 नंम्‍बर की कटौती।
  • वाक्‍य में अंत में पूर्ण विराम full stop न होने पर 1 नंम्‍बर व अर्द्धविराम या अल्‍प विराम न होने पर आधे नंम्‍बर काटे जाते हैं।
  • अनुवाद एवं टाइपिंग मूल लेख के अनुसार होने चाहिए।
  • प्रत्‍येक शब्‍द के मध्‍य एक Space का गैप होना चाहिए। न होने पर 1 नंम्‍बर काटे जाते हैं।
  • टाइपिंग में विराम के पहले और बाद में 1-1 का Space का अंतर होना चाहिए।
  • अपने मन से शब्‍द जोड़ने पर प्रत्‍येक जोड़े शब्‍द में 1-1 नंम्‍बर काटने का प्रावधान।
  • मूल शब्‍द का पर्यायवाची का प्रयोग पर भी गलती माना जाएगा।
  • शब्‍द पर काटपीट या ओवर राइट करने पर गलती माना जाएगा। 1 नंम्‍बर कटेगा।
  • डिक्‍टेशन कापी में हिन्‍दी भाषा में लिखने पर प्रत्‍येक शब्‍द पर 1-1 नंम्‍बर काटा जाएगा।
  • स्‍टेनो में लिखे प्रत्‍येक शब्‍द के अनुसार में छूट जाने पर एक एक नंम्‍बर काटे जाते हैं।