Object Work of Stenography स्‍टेनोग्राफी के प्रमुख वर्क

 Stenography Object स्‍टेनोग्राफी का उद्देश्‍य

अंग्रेजी साहित्‍यकार चार्ल्‍स डिकेन्‍स ने कहा है स्‍टेनो सीखना 6 भाषाएं सीखने के बराबर है। यह कला विद्यार्थी को शिक्षा से सफलता के बाद अधिकारी से ,परिपक्‍वता के पश्‍चात मानव दिलों से जोड़ने का एक माध्‍यम है। स्‍टेनो का उदे्श्‍य पूर्णत: रोजगार परक है।

Object Work in Stenography  स्‍टेनोग्राफी के प्रमुख वर्क
 

केन्‍द्र सरकारराज्‍य सरकारसार्वजनिक प्रतिष्‍ठानोंनवरत्‍नों व अर्द्ध्‍शासकीय संस्‍थानों के कार्यालयों में जनसंपर्क अधिकारी या सहायक संचालक के पद होते हैं उनके लिए भी स्‍टेनों अति उपयोगी कला है। व्‍यावसायिक बैठकोंगोष्ठियोंप्रवचनों , सभा-समितियों या सम्‍मेलनों में स्‍टेनो के माहिर की जरूरत होती है जो अपनी अद्भुत कला से अल्‍प समय में सारी कार्यवाई दर्ज कर लेते हैं।                                                                                         

आज स्‍टेनो का प्रमाण पत्र लेकर केवल स्‍टेनोग्रॉफर बनना ही उद्देश्‍य नहीं रह गया है। आप अपनी गति 140 शब्‍द प्रति मिनट या उससे भी अधिक गति बढ़ाकर विधानसभालोकसभा या राज्‍यसभा में प्रतिवेदक या रिपोर्टर बन सकते हैं।


पुलिस विभागग्रामीण विकास मंत्रालय व विभिन्‍न कार्यालयो में भी प्रतिवेदक के पद स्‍वीकृत किये गये हैं जिनमें पदोन्‍न्‍ति की भी पर्याप्‍त् संभावनाएं होती है। सभी दैनिक समाचार पत्रों के नगर संवाददाता व संपादकों के लिए स्‍टेनो महत्‍वपूर्ण व उपयोगी कला है जिससे मंत्रियों के दौरे के समय उनका भाषण अपनी कलात्‍मक अभिव्‍यक्ति से लिखकर बहुत में उसे संपादित कर प्रकाशन योग्‍य बना सकते हैं।

Object Work in Stenography  स्‍टेनोग्राफी के प्रमुख वर्क
स्‍नातक या बारहवीं पास युवकों को स्‍टेनो शिक्षा देकर संवैधानिक व्‍यवस्‍थाओं के अनुरूप उन्‍हें रोजगार उपलब्‍ध कराकर राष्‍ट्रीय लक्ष्‍यों और स्‍टेनो के साथ-साथ राजनैतिक पार्टियों के उदे्दश्‍य की भी पूर्ति की जा सकती है।⛲⛲