स्‍टेनो टाइपिस्‍ट डिटेल्‍स Steno typist details

Steno typist details  स्‍टेनो टाइपिस्‍ट डिटेल्‍स


स्‍टेनो टाइपिस्‍ट स्‍टेनो के सभी वर्ग स्‍तरों में सबसे छोटा पोस्‍ट या नौकरी होता है। इसका वेतन ग्रेड सामान्‍यत: 1900 का होता है । कुछ राज्‍यों यह थोड़ा बहुत अन्‍तर हो सकता है।


1.राज्‍य स्‍तरीय सेवा में 1900 ग्रेड पे एवं

2.केन्‍द्र स्‍तरीय सेवा में 1900 या 2400 ग्रेड पे एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारी का पद होता है

यह कर्मचारी सहायक ग्रेड 3 सामान्‍यत: बाबू कहा जाता है उससे समकक्ष या 1 पद उपर होता है। प्रमोशन के बाद यह टाइपिस्‍ट, स्‍टेनोग्राफर और वरिष्‍ठ स्‍टेनोग्राफर बनता है।

इस परीक्षा को पास करने के लिए स्‍किल 60wpm होना चाहिए।👨👨