Stenographer jobs Type/ Category
Stenographer jobs Type/Category
स्टेनो सीखने के बाद स्पीड के अनुसार परीक्षा पास कर कुछ केटेगरी में जॉब उपलब्ध होते है।
- 1.केटेगरी यह स्टेनो वर्ग की सीधे रूप से सबसे बड़ी परीक्षा एवं जॉब्स है इसमें 140 WPM की गति से स्किल परीक्षा पास करने के बाद विधानसभा/ लोकसभा/ राज्यसभा या संसद में रिपोर्टर के रूप में काम किया जाता है।
- 2.केटेगरी में व्यक्तिगत सहायक या PERSONAL ASSISTANT के रूप में मुख्य सचिव /संचालक एवं वरिष्ठ अधिकारी के रूप में काम किया जाता है इसमें स्किल 120 WPM की गति से परीक्षा होती है।
- 3.केटेगरी में स्टेनोग्राफर/आशुलिपिक/शीघ्रलेखक जिसका स्क्लि परीक्षा 80WPM से 100WPM की गति से होती है।

- 4.केटेगरी में स्टेनो टाइपिस्ट
जिसकी परीक्षा स्क्लि गति 60 wpm की होती है।
- प्राइवेट या सरकारी स्टेना टिचर बनकर ।👨👨
एक टिप्पणी भेजें