Scope Of Stenography स्‍टेनो संभावनाएं और रोजगार

स्‍टेनो में रोजगार एवं संभावनाएं Scope Of Stenography 


इस पोस्‍ट में संक्षिप्‍त रूप से Scope Of Stenography स्‍टेनो संभावनाएं और रोजगार की जानकारी दी जा रही है स्‍टेनो में गति के अनुसार ही संभावनाएं बढ़ती है एवं उस क्षेत्र का अनुभवी होने पर अतिरिक्‍त प्रभार भी दिया जाता है।

  • Stenography में असीम संभावनाएं हैं। जैसे जैसे गति में इजाफा होगा वैसे वैसे संभावनाएं भी बढ़ती जाती हैं गति के साथ ही वेतन भी बढ़ती जाती है। 80 wpm की गति में Steno कलर्क का , 100wpm की गति में Stenographar, 120wpm में वरिष्‍ठ  Stenographar , पर्सनल असिस्‍टेंट, 140wpm में वरिष्‍ठ पर्सनल असिस्‍टेंट , विधानसभा रिर्पोटर, 160wpm में वरिष्‍ठ रिर्पोटर तथा लोकसभा रिर्पोटर इस प्रकार की रोजगार एवं पदोन्‍नति होती है।


स्‍टेनो में रोजगार एवं संभावनाएं Scope Of Stenography


  • Stenographar के लिये राज्‍य की सेवाओं में पदोन्‍नति के अवसर भले ही कम हैं परन्‍तु 10 साल व  20 साल में प्रमोसन प्राप्‍त कर द्वितीय श्रेणी राजपत्रित अधिकारी का सैलरी प्राप्‍त कर सकते है।


स्‍टेनो में रोजगार एवं संभावनाएं Scope Of Stenography

 

  • प्राइवेट सेवा संस्‍थानों जैसे लघु उघोग विकास निगमकृषि अनुसंधान केन्‍द्रचिकित्‍सा व रक्षा शोध संस्‍थान , सार्वजनिक प्रतिष्‍ठानों जैसे तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोगजहाजरानी एवं परिवहन विकास निगम, NTPC, NMDC केन्‍द्र एवं राज्‍य सरकार के मंत्रालयीन   Stenographar के लिये पदोन्‍न्‍ति हेतु बोर्ड बने हुए है।

एक Stenographar पदोन्‍न्‍त होकर अवर सचिवउपसचिवसंयुक्‍त सचिवगृह मंत्रालय , उपनिदेशकसंयुक्‍त निदेशक जैसे उच्‍चतम प्रथम श्रेणी अधिकारी के पद तक पहुच सकते हैं।🙏🙏🙏