Role of stenographer in court | work of stenographer
Work of stenographer | Stenographer meaning in hindi
न्यायालयों Court में कार्यरत Stenographer यदि कानून पढ़ा हो तो उसे और हमें काम करने की बड़ी आसानी होती है उसे अधिकारी, जजों, कार्यालय, अधीक्षक व सामान्य जनता से तालमेल बिठाकर काम करना चाहिए।
न्यायाधीशों के पास विभिन्न प्रकार के प्रकरण लगेरहते हैं जिस संख्या भी बहुत अधिक रहती है और कार्य का बोझ अत्यधिक रहता है। टाइपिस्ट के माध्यम से यह सब कार्य संभव नहीं है। अत: Stenographer पर हमें अधिक निर्भर रहना होता है। वह बहुत कम समय में लंबे लंबे निर्णय लिख लेता है इससे तेजी से कार्य संपादित होता है।
Stenographer की छवि साफ-सुधरी और निर्मल होनी चाहिए। Stenographer पर सभी जजों की बड़ी आस्था होती है। यदि कोई जज तेजी से कार्य करना चाहता है तो उसे के लिए Stenographer अत्यंत आवश्यक है।
आजकल जजों को हाईकोर्ट
द्वारा समयावधि के भीतर आबंटित प्रकरण यूनिट सिस्टम से निपटानेे होते हैं। यदि जज
व न्यायालय की कायर्क्षमता बढ़ानी है तो Stenographer बहुत आवश्यक है। उसके बिना न्यायालयीन
कार्य शीघ्र संपादित नहीं किया जा सकता । स्टेनो न्यायालयीन कार्यों के लिए बहुत
ही उपयोगी कला है। कम्प्यूटर क्या कोई भी नवीनतम मशीन आ जाये, Steno की उपयोगिता हमेशा बनी रहेगी। 👈👨👨👨
एक टिप्पणी भेजें