Court stenographer shorthand | judiciary steno

Court stenographer shorthand 

shorthand पूर्णत : ईमानदार विषय है  और सीखने वाले से आशा करता है कि वह भी विषय के प्रति ईमानदार रहे। डिक्‍टेशन के दौरान जो उसने रेखाकृति बनाई है उसका ठीक - ठीक ईमानदारी से अनुवाद करे। न कुछ जोड़े न कुछ भूले। जैसा shorthand में लिखा है उसका यथावत अनुवाद करे।

court stenographer shorthand  judiciary steno


मन बहुत चंचल होता है। अनुवाद के समय जब ठीक वाक्‍य नहीं बन पाता है तो stenographer मन से वाक्‍य को बनाने की कोशिश करता है। मन से जोड़ा गया शब्‍द कभी सही नहीं होता, बल्कि उसके आगे पीछे के शब्‍द भी बदल जाते हैं और stenographer एक के बदले तीन चार गलती कर बैठता है। जब कोई शब्‍द समझ न आए तो उसे छोड़ देना ही श्रेयस्‍कर है । भाषा संबंधी अशुद्धियों को सुधारा जा सकता है परंतु लिखे शब्‍दों को बदल देना, पर्यायवाची शब्‍द लिख देना या मन से शब्‍द जोड़ना चाहिए। shorthand से हिंदी में यथावत ही अनुवाद का प्रयास करना चाहिए।

स्‍वर लोप के पश्‍चात प्रशिक्षक के बताए अनुसार शब्‍दों को स्‍थान देना चाहिए, शब्‍दों को जोड़कर ही लिखने का प्रयास करना चाहिए। क्रया शब्‍दों को कर्ता के अुनरूप अनुवाद करना चाहिए। बहुवचन के शब्‍दों में हमेशा shorthand में डॉट व अनुवाद में बिंदी लगाना चाहिए। आपकी भाषा इतनी सबल होनी चाहिए कि आप लिंग ओैर वचन को जानकार उसके अनूरूप वाक्‍यों का निर्माण करें। शब्‍दों को जोड़कर लिखते समय लोपीकरण का सहारा लें। shorthand में बताए गए सभी आंकड़ो, वृत, संक्षिप्‍त चिंह, चाप संधि सर्वनाम के शब्‍द सहित सभी गतिर्वद्धक नियमों का पालन करें।

 

प्रशिक्षण के दौरान सभी छोटा से छोटा अवसर आज जो, वह - इस पहले -आप, कोई-कई, आशा-भी, हमारा -इतना, आप-बाद, आवश्‍यक-अवश्‍य शब्‍दों को लिखते या पढ़ते समय ज गलती होती है उसे इतना अभ्‍यास कर रट लें कि वह गलती होने का नाम ही न लें। जो अपकी कमजोरी है उसे ही आप हथियार बनाकर इतना मजबूत कर लें कि वह कभी बनकर आपके सामने न आए। पाठ्क्रम समाप्‍त होने के बाद अकसर 60 प्रतिशत stenographer द्वारा यह बात कही जाती है कि गति नहीं बढ़ रही है तो इसका सबसे सरल उपाय उपरोक्‍त लिखी बातें हैं जिन्‍हें अमल कर , बिना अवकाश लिए अभ्‍यास कर दूर किया जा सकता है। 

अत: प्रारंभ से ही stenographer नियमित उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्‍त कर बताए अनुसार बिना अवकाश लिए अभ्‍यास करे, निंरतर नवीनता पर गहनतम विचार करे तो कोई कारण नहीं की आप लक्ष्‍य तक न पहुंच सकें। यदि इसके बाद भी गति में अंतर नही आता तो एक- एक आलेख का तब -तक अभ्‍यास करें जब तक उसमें आपकी अच्‍छी पकड़ न बन जाये। कठिन शब्‍दों की रेखाकृति को मन में बठा लें, शब्‍दों को जोड़कर नया रूप प्रदान करें। इतना अभ्‍यास करें कि वह आसान लगने लगे। आप यदि shorthand के साथ न्‍याय करते हैं 3 से 5 घंटे नियमित अभ्‍यास करते हैं तो court stenographer shorthand आपकी गति बढ़ाने में जरूर सहायक होगी।👍👍👍