Steno ITI kya hai | ITI Stenographer Courses Details | आई0टी0आई0 स्‍टेनो कोर्स डिटेल्‍स

Steno iti kya hai | ITI stenographer courses details

Steno ITI kya hai  |  ITI Stenographer Courses Details  | आई0टी0आई0 स्‍टेनो कोर्स डिटेल्‍स

steno iti kya hai

ITI का fullform Industriel Traning Instituteहैं इसका हिन्‍दी में औद्योगिक प्रशिक्षण केन्‍द्र कहा जाता है। यह भारत में सबसे बड़ा शिक्षा का केन्‍द्र है जहां केवल रोजगार एवं लाइवलीहूड से संबंधित शिक्षा एवं ट्रेनिंग दी जाती है एवं यहां प्रेक्‍टिकल पर विशेष जोर दिया जाता है। भारत में हर जिले में यह मौजूद है साथ ही वर्तमान में हर जनपद स्‍तर पर यह ITI संस्‍था को स्‍थापित किया जा रहा हैं। आपको बता दे कि यह भारत में सबसे ज्‍यादा नौकरी एवं रोजगार इसी ट्रेनिंग के माध्‍यम से दी जाती है।

ITI में स्‍टेनो कोर्स ITI STENO COURSES ! steno iti kya hai -

ITI  में कई सारे विषय है क्‍यों कि ट्रेनिंग पर आधारित है अत: इस विषयों को ट्रेड कहा जाता है। ऐसी ही ITI  में STENO ट्रेड भी होती है जिसका पूरा नाम iti stenographer and secretarial assistant कोर्स है इसमें एक तो stenographer की पूरी जानकारी एवं पढ़ाई जाती दूसरी तो secretarial assistant जो कि सचिवालय सहायक कहलाती है इन दोनों को मिलाकर एक साथ iti steno grapher and secretarial assistant बोला जाता हैं।


दोस्‍तों इस पोस्‍ट में हम iti stenographer and secretarial assistant की पूरी जानकारी जैसे steno iti kya hai,iti stenography course fees,iti stenography hindi syllabus ,iti steno admission,iti steno govt job,iti steno admission 2020 2021 2022,iti stenography course duration इस पूरी चीजों के बारे में समझने की कोशिश करेंगें ।


iti stenography course collage-

iti stenography course करने के लिए दो तरह से किया जाता है 1-सरकारी iti एवं 2-प्राइवेट iti दोनों ही अच्‍छे तरके है मगर सरकारी iti में आसानी से एडमिशन नहीं होता है यहां पर अच्‍छे नंम्‍बर लाने होंगे मगर प्राइवेट आईटीआई में कम अंक हो तो भी बचे सीट के अनुसार एडमिशन हो जाता हैं।

iti steno admission 2020 2021 2022- 

iti steno admission हर साल जून के महीने से लेकर 1 महीने के अंदर लिया जाता है। हालांकि सरकारी iti में ऑनलाइन एडकी व्‍यवस्‍था है एवं हाई मार्क्‍स आने पर ही जो कि 10 वीं के अनुसार होते है देखा जाता है एवं कांउसिलिंग के माध्‍यम से प्रवेश होगा कही कही विशेष ट्रेड के लिए परीक्षाऐं भी आयोजीत होती है। इसी प्रकार प्राइवेट में चयन तो हाई मार्क्‍स के अनुसार लेते है मगर प्राइवेट iti की संख्‍या ज्‍यादा होने पर के कारण आसानी से सिट मिल जाता हैं। यहां iti steno admission में परेशानी नहीं होती है। प्राइवेट कॉलेज में ऑनलाइन न होकर आफलाइन ही एडमिशन होते है सुधे वहां जाकर पता करें की सीट बची है क्‍या सामान्‍यत: एक प्राइवेट ITI में एक या दो यूनिट ही होती है 1 यूनिट में 48 या 30 के लगभग सीट मौजूद होती है बडे स्‍तर पर 3 या 4 यूनिट प्राइवेट ITI को दी जाती है। स्‍टेनो एडमिशन जून से प्रांरभ होकर जूलाई के अंत में बंद कर दी जाती है।

iti stenography course duration कितने साल का कोर्स होता है-

stenography course duration तो यह 1 साल का होता है जिसमें पूरा सिलेबस करवाया जाता है और परीक्षा लेने के बाद iti stenography result आने तक लगभग 1.5 साल का समय लग जाता है।

iti stenography course system स्‍टेनो आईटीआई में परीक्षा प्रणाली सेमेस्‍टर होता है या सलाना- 

2018 के पहले तक यह सेमेस्‍टर प्रणाली मेंआयोजित होता था अर्थात 6 माह में परीक्षा होती थी कुल 2 परीक्षा 1 साल में करवाई जाती है। लेकिन 2018 के बाद से iti stenographer की परीक्षा को इैयरवाइस अर्थात साल में 1 बार फाइनल करवाई जाती है।

iti stenography hindi syllabus-

 iti stenography हिन्‍दी एंव अंग्रेजी दोनों की माध्‍यम मे होती दोनों के सिटो में अंतर भी होता है  दोनों की माध्‍यम मे iti stenography syllabus में थ्‍योरी प्रेक्टिकल एवं स्‍किल सीखाया जाता हैं। साथ ही डिक्‍टेशन की प्रेक्टिश करवाई जाती है इसमें ट्रेड थ्‍योरी , कर्मचारी बुद्धिमता एवं कम्‍प्‍यूटर की जानकारी दी जाती है । इस स्‍टेनो ट्रेड में सर्वाधिक विशेष महत्‍व स्‍कील टेस्‍ट पर करवाया जाता है जिसमें डिक्‍टेशन एवं कम्‍प्‍यूटर टाइपिंग शामिल होता है साथ परीक्षा के लिए iti stenographer question paper की प्रेक्टिस भी करवाई जाती हैं।

ITI stenographer courses details

Education qualification -10वीं पास ।

Syllabus duration- 1 वर्षीय।

Steno Institute - सरकारी एवं प्राइवेट दोनों।

ITI Fees stenographer and secretarial assistant

Gov ITI-3000 से 6000 रूपये तक।

Private ITI -18000 से 30000 रूपये तक।

Minimum Passing Duration - 1 वर्ष।

Maximum Passing Duration- 5 बार तक प्रत्‍येक 6 माह में परीक्षा ।

Admissin Start -जून से जूलाई तक

Final Exam -अप्रैल से मई के मध्‍य

Exam Pattern -

1.विषय विशेषक सैद्धांतिक परीक्षा Trade Theory exam

2. इंम्‍पलोयबिलिटी स्किल imploybility skill

3.प्रेक्टिकल ( स्किल टेस्‍ट ) prectical skill test

4.सेशनल sessitional

Course Type - रेगूलर

iti steno govt job-

iti steno करने के बाद सबसे ज्‍यादा संभावना या स्‍कोप सरकारी संस्‍था जैसे सरकारी विभाग, iti कॉलेज या पोलीस विभाग, जिला कार्यालय एवं  कई अन्‍य जगह पर भी उसकी मांग है प्राइवेट में स्‍कोप दुर्गभाग्‍य वश कम होती  जा रही है क्‍यों नई टेक्‍नॉलॉजी आने के कारण प्राइवेट में इस पोस्‍ट में संभावना कम ही है। 

iti stenography course in delhi-

delhi में iti stenography की भरमार है सरकारी iti हो की संख्‍या कम है मगर प्राइवेट iti बहुत सारी है और अच्‍छी सुविधा दी देती है आप अगर दिल्‍ली में रहते है और iti करना चाहते है इस स्‍टेनोग्राफर एवं सेक्रेट्रियल असिस्‍टेंट में तो अपने आस पास लोकेशन में सर्च करें  निश्‍चित रूप से उपलब्‍ध हो जाएगी। iti stenography course in delhi बड़़ी आसानी से इस कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता है। साथ ही यदि आप iti नहीं करना चाहते है किसी प्राइवेट संस्‍था से ली सिख सकते है मगर यहां से पास किये गए संस्‍था से प्रात्र प्रमाण पत्र की मान्‍यता कम ही होगी। आप in delhi ओपेन स्‍कूल से भी iti stenography course कर सकते है और प्रमाण पत्र लेकर आसानी से इस्‍तेमाल कर सकते हें। in delhi में कोंचिंग की व्‍यवस्‍था भी आसान है।

 

निष्‍कर्ष-

 इस प्रकार हमने इस पोस्‍ट के माध्‍यम से देखा कि steno iti kya hai, iti stenography course fees, iti stenography hindi syllabus, iti steno govt job, iti steno paper, iti in steno graphy iti stenographer syllabus iti stenography hindi iti steno admission, iti steno admission-2020-21-22, iti stenography course duration, iti stenography course in delhi,iti stenographer and secretarial assistant की पूरी जानकारी मिली