ITI Exam ncvt Pattrn (annul) आई0टी0आई0 परीक्षा पैटर्न वार्षिक
ITI Exam ncvt Pattrn (annul) आई0टी0आई0 परीक्षा पैटर्न वार्षिक
ITI स्टेनो ग्राफर एवं सेक्रेट्रियल प्रेक्टिस परीक्षा 2019 से वार्षिक हो
गयी है पूर्व में यह दो सेमेस्टर में होती थी अर्थात साल में दो बार परीक्षा और
दोनों मिलाकार फाइनल रिजर्ट तैयार होते थे। मगर अब 2019 से साल में एक बार परीक्षा
होगी वह फाइनल होगी एवं इसमें पास कर ने पर ही मार्गशीट ncvt
प्रदान करेगी।
- फाइनल exam का pattern नीचे दिये गये सारणी के अनुसार होता है जो इस प्रकार है--
s no. |
Summative assessment |
Max.Marks |
Min. Marks |
1 |
Trade Theory |
100 |
33 |
2 |
Employbility Skills |
50 |
17 |
3 |
Trade Practical |
250 |
150 |
4 |
Formative Assessment |
200 |
120 |
|
Total |
600 |
320 |
- इस
प्रकार चारों assessment को जोड़कर अंतिम परिणाम जारी की जाती है जो
उपर दिये गये सारणी के अनुसार ही कांउट होती है एवं मार्गशीट में प्रदर्शित होती
है।
- अगर किसी भी assesment में Min. Marks से कम नंम्बर आते है तो वह फेल हो जाता है। एवं पुन: 6 माह बाद बैक का परीक्षा दे सकता है। ऐसे कुछ 5 बार बैक का परीक्षा दीया जा सकता है अर्थात ढ़ाई साल में की अवधि होगी । अगर अभ्यर्थी बैक परीक्षा पांचो अटेम में पास नही कर पाता है तो उसको पूर्णत: स्थायी रूप से निरस्त कर दिया जाऐगा।
एक टिप्पणी भेजें