Stenography course learning duration स्टेनो कोर्स को कितने दिनों में सीखा जा सकता है
स्टेनो कोर्स को कितने दिनों में सीखा जा सकता है ! stenographer course duration
सबसे कॉमन सवाल होता है कि steno कितनी दिन में सीखा जा सकता है या minimum कितना समय लगता है stenographer का कोर्स हालांकि 6 माह से लेकर लगभग 1 साल में सीखा जाता है
For beginner बिलकुल नये अभ्यर्थी हेतु
जो भी पहली बार सीखना चाहते हैं जो कुछ भी नहीं जानते उनको कम से कम 6 माह
से 8 माह तक लगेंगे ही और उसमें कम से कम 4से 6घंटे रोज का शब्द चिंह एवं आउटलाइन
काेे लिख लिख कर ईमानदारी से प्रेक्टिश करना होगा तब ही यह संभव हैै।
मगर आप को बता दें कि इस समय अवधि में आप की गति लगभग 60 से 80 तक ही
हो सकेगी । इससे अधिक गति असंभव है। हालांकि कई बार इतने समय में अभ्यर्थी को इसके
पाठ्यक्रम ही समझ आ पाते है।
पहले सीखे हुये
यदि आपको 6से 8 माह हो गये है अब आप को आउटलाइन को लिखने में 2 से 4 माह
और लगेंगे। रेगुलर प्रेक्टिश करते हुए आप लगभग 1साल से 1.5 साल में 100 की स्पीड से लिखने लगेंगे। यह आपकी मेहनत पर डिपेंड करता है आप
रोज कितना प्रेक्टिश करते है।
1.5 से 2 साल वाले अनुभवी
यह अवधि में आप 120wpm तक लिख सकते है यदि आप निंरतर लगे हुए थे। हालांकि
इस 2 सालों में आपकी गति 150wpm तक हो सकती है अगर आप एक अत्यंत होनहार मेहनती एवं जुझारू
प्रवृत्ति के है तो .......
कुछ लोग कहते है कि 6 माह में पुरी तरह से नये भाषा को सीखा जा सकता है
यह बात पूरी तरह से गलत है वे आपको गुमराह कर आपका समय पैसा बर्बात कर सकते है।
स्टेनो सीखने के लिए आपके पास धैर्य एंव समय एकाग्रता होना ही चाहिए
अन्यथा आप 1 माह ही में स्टेनो से कोसो दूर भाग जाएंगे।
एक अच्छा शिक्षक कम से कम 8 माह में आपको स्टेनो सीखा सकता है पर स्पीड
के लिए समय आगे और देना होगा। ऐसा भी नहीं है कि एक बार स्पीड बढ़ने पर वही स्पीड
हमेशा बनी रहेगी । आप प्रेक्टिस नहीं करेंगे तो वह भी भूल जाएंगे। अत: कलम को घीसते
रहना ही पड़ता है✍✍✍
एक टिप्पणी भेजें