अंग्रेजी vs हिन्दी स्टेनो कौन बेस्ट english vs hindi steno which bettar
अंग्रेजी vs हिन्दी स्टेनो कौन बेस्ट english vs hindi steno
कई बार नये stenography सीखने
वाले अभ्यर्थी सोचते है, वे कौन से भाषा में स्टेनो
सीखे या जो भाषा में वे स्टेनो सीख रहे है उस की व्याकरण आदि नहीं समझ आ रही है
तो आज इस topic पर बाते करते है। नीचे कुछ tips दी जा रही हैं उनको ध्यान से समझकर अपना चुनाव कर सकते है
![]() |
Sir pitman -- english steno |
1-शिक्षा का माध्यम
आपने जिस भी माध्यम से शिक्षा प्राप्त् की है अर्थात कक्षा 1 से 12 वीं तक की। या जिस भी माध्यम में सबसे ज्यादा। इससे आपको स्टेनो के नियम एवं dictation की प्रकृति समझने में मदद होगी।
![]() |
Rishi lal agrawal ---hindi steno |
2-दूसरे को न देखें
कई बार दूसरों को देखकर या उनको नौकरी में देखकर उसके द्वारा किये
गये भाषा में स्टेनो कर लेना भी बहुत बड़ी बेवकुफी होगी।
3-एक भाषा एवं एक ही प्रणाली
माना आपने एक भाषा चुना लेकिन उसमें कई प्रणाली होती है। आपको
सर्वप्रथम उस प्रणाली का चुनाव करना है जो सर्वाधिक प्रचलित हो तथा जिसके अध्ययन
सामग्री तथा शिक्षक आसानी से उपलब्ध हो सके। सामान्यत: मेरी राय में यदि हिन्दी
की बात करे तो बेसिक सिखने के लिए ऋषि प्रणाली सर्वाधिक विश्वसनीय हो सकती है फिर
एक स्टेज के बाद आप अन्य आधुनिक प्रणाली की ओर बढ़ सकते है।
4-टाइपिंग की गति
आप की जिस भी लिपी में computer या typewriter में typing speed अच्छी है आप उस से संबंधित भाषा में स्टेनो सिख सकते है उदाहरण - आपकी हिंदी में
टाइपिंग लगभग 20 से 40wpm है तो आप हिंदी में स्टेनो सिख सकते है बशर्ते आपकी
हिन्दी व्याकरण भी थोड़ी सही होनी चाहिए।
5-आपकी पसंदीता भाषा
कई ऐसा होता है कि आप का शि क्षा का माध्यम अंग्रेजी है लेकिन आपको हिंदी पढ़ना लिखना पसंद है एवं हिंदी
के शब्दों पर आपकी अच्छी पकड़ है तो भी आप हिंदी में स्टेनो कर सकते है।
इस प्रकार 5 टिप्स से आप अंग्रेजी vs हिन्दी स्टेनो कौन बेस्ट english vs hindi steno which bettar हैं अपना चुनाव कर सकते है बाकि तो स्टेनो कोई आसान विषय नहीं है यह भाषा सिखना चुनौती भरा होता है एवं इसमें समय का बड़ा महत्व है इस बात को अच्छी तरह दिमाग में बैठा ले।👍👍
एक टिप्पणी भेजें