Steno Motivation thought हार न माने स्‍टेनो सीखने के दौरान

Steno Motivational thought स्‍टेनो मोटिवेशन हिन्‍दी में 







Shorthand /steno  विचारों की भाषा है। आपको विचार ही आपके चरित्र, आपके केरियर और यहां तक कि आपके daily life को आगे बढ़ाते हैं और बदल भी देते हैं। वैश्‍वीकरण, सशक्तिकरण व निजीकरण की दुनिया में आज हर व्‍यक्ति जीवन में स्‍थायित्‍व चाहता हैं यहां ऐसी हवा चल रही है कि जो आशुलिपि सीखता है उसे Goverment job मिल ही जाती है। 

 

आज अधिकतर विज्ञापन Stenographer के निकलते हैं। जीवन की दौड़ में पीछे न रह जाएं अत: कई माता-पिता अपने बच्‍चों को नवमीं दसवीं स्‍कूल में पढ़ते-पढ़ते ही Shorthand /steno  सिखाने ले आते हैं। आपके कल्‍पनाशील विचार आशुलिपि सीखने के लिए प्रेरित करते हैं और न सीख पाने से उसे तोड़ भी देते हैं। परिस्थितियां सदैव एक जैसी नहीं होती । 

 

मन मस्तिष्‍क, आपका शरीर यदि स्‍वस्‍थ हो, आपका परिवार आपके हर कार्य में मदद करे तो आपकी सभी विषम स्थिति में अनुकूल हो जाती हैं और आप पूरी सजगता व कर्मठता से Shorthand /steno  सीख सकते हैं।

आज शासकीय नौकरी पाना हर पढे लिखे युवक-युवती का जीवन उददेश्‍य हो गया है। आशुलिपि कम खर्च में, कम उम्र में, कम शिक्षा में मजबूत विद्या है।विद्यार्थी Shorthand /steno  सीखकर जैसे ही नौकरी प्राप्‍त करते हैं अपने छोटे भाई या बहन को सीखने भेज देते हैं। 

आपको जीवन में यह समझना होगा कि दृढ़ धारणा या इच्‍छाशक्ति अपने लक्ष्‍य को हासिल करने में कितनी अपयोगी होती है। जो अपनी willpower बीच में ही छोड़ देते हैं उनकी उम्‍मीदें कभी पूरी नहीं होती। 

आप यह मानिये कि आप कुछ भी कर सकते हैं कुछ भी बन सकते हैं अपनी इच्‍छा पर आपको संदेह नहीं होगा चाहिए, क्‍योंकि स्‍वयं पर भरोसा ही वह शक्ति है जो आपको मंजिल तक पहुंचा सकती है।

अगर आप वेतन और अवचेतन मन subconscious mind के बीच का संबंध समझ ले तो आपको अपनी इच्‍छाशक्ति का पता मिल सकता है और आशुलिपि सीखना आसान हो जाता है। अवचेतन मन निंरतर हमारी मान्‍यताओं और इच्‍छाओं पर काम करता है जो हमें प्रेरणा देता है मन टूटने पर दोबारा तैयार करता है। अवचेतन मन में अधिक से अधिक हासिल करने के लिए इसके प्रति सम्‍मान और भरोसा होना चाहिए।

 हम जाे चाहते हैं उसका दृश्‍य आपके चेतन मन के पटल पर उभरना चाहिए। उनको पाने के लिए आपको प्रयास करना चाहिए। कहां जाना है किससे मिलना है किस गति से कार्य करना है इसकी स्‍पष्‍ट अभिव्‍यक्ति आपके चेतन मन में बननी चाहिए तो लक्ष्‍य आसान हो जाता है।

यह दृश्‍य आपके चरित्र और सपने से जुड़ा होता है और आपका मन उन्‍हीं दृश्‍यों की हकीकत बनाता है जो स्‍पष्‍ट और विश्‍वसनीय होता है। केवल भरोसे का हिस्‍सा न हो। यानी विषय की कल्‍पना आपके मन मस्तिष्‍क में स्‍थापित हो जाना चाहिए। 

प्रसिद्ध पत्रकार व विचारक Claude M.Bristle लिखते हैं कि वैज्ञानिक Edition, Marconi, Newton, Tesla सभी टेलीपेथी में दिलचस्‍पी रखते थे। कल्‍पना को हकीकत में बदलने का भरोसा रखते थे। विचार भी हवा में तैरते हैं, अच्‍छे रेडियो सिग्‍नल ही आगे बढ़ते हैं। 

स्‍पष्‍ट विचार और मजबूत इरादे ही कल्‍पना को साकार करते हैं। कडी मेहनत कि जाए तो कल्‍पनाएं मजबूत होंगी और Shorthand /steno  सीखना सफल हो जाएगा

 

इस महान विचार को पढ़ने का तहे दिल से शुक्रिया। बने रहे मेरे साथ।  🙇🙇🙇