cg typing exam 2021! शीघ्रलेखन मुद्रलेखन परीक्षा परिषद, रायपुर (छत्तीसगढ़ 2021)

Cg typing exam 2021 ! mudralekhan exam ! hindi mudralekhan exam 2021 !shighra lekhan mudralekhan pariksha parishad

शीघ्रलेखन मुद्रलेखन परीक्षा परिषद, रायपुर (छत्तीसगढ़ 2021) के द्वारा हर छह महीने में shighra lekhan mudralekhan pariksha (cg typing exam 2021) एवं (hindi mudralekhan exam 2021) की परीक्षा जी जाती है।

इस परीक्षा का संचालन shighra lekhan mudralekhan pariksha parishad

रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्‍य में किया जाता है। वर्तमान में शीघ्रलेखन/मुद्रलेखन परीक्षा परिणाम (हिन्दी एवं अंग्रेजी) मई 2021 का परिणाम घोषित कर दिया गया हैं जिसका पीडीएफ आप इस लिंक eduportal.cg.nic.in पर जाकर प्राप्‍त कर सकते हैं।

आगामी 6 माही परीक्षा का आयोजन october 2021 से january 2022 के बीच संपन्‍न कराया जाएगा।  परीक्षा का संचालन 5 पांचो संभाग के मुख्‍यालय में अनिवार्य रूप से कराया जाता हैं। एवं जिलों के अनुसार शासकीय स्‍कूलों में कराया जाता है। सामान्‍यत: यह परीक्षाऐं रविवार sunday की कराई जाती है।

शीघ्रलेखन मुद्रलेखन परीक्षा परिषद, रायपुर (छत्तीसगढ़ 2021) cg typing exam 2021
की परीक्षाओं का 4 प्रकार का स्‍वरूप होता हैं।


  • हिन्‍दी शीघ्रलेखन परीक्षा hindi shorthand exam

  • अंग्रेजी शीघ्रलेखन परीक्षा english shorthand exam

  • हिन्‍दी मुद्रलेखन परीक्षा hindi typing exam

  • अंग्रेजी मुद्रलेखन परीक्षा english typing exam



  • शीघ्रलेखन परीक्षा shorthand exam hindi and english में डिक्‍टेशन  dictation लिखना एवं टाइपराइटर में उसे समय के अंदर टाइप करना होता है ।
  • मु्द्रलेखन परीक्षा में typing exam hindi and english  जिसमें टाइपराइटर में टाइप करना होता है।