exam pospont iti steno and all trade
exam pospont iti steno and all trade आई0टी0आई की प्रेक्टीकल परीक्षा की दिनांक बढ़ी
एक बार फिर से ncvt ने iti की प्रेक्टिकल परीक्षा रदद कर उनके Date बढ़ाकर january february 2021 कर दिये है । विद्यार्थी को कुछ समय और मिल जाएगा तैयारी करने को
काफी लम्बे समय के इंतजार
के बाद NCVT ने ITI के PRECTICAL EXAM के DATE DICLARE किये गए थे । ये EXAM 23 नवम्बर से 30 नवम्बर तक चलने वाले थे ।
मगर CORONA के मरीज की संख्या में
बढ़ोत्त्री के कारण स्वास्थ्य विभाग एवं गृह मंत्रालय आदेश के कारण यह POSTPONE कर दिया ।
आपको बता दे कि इससे पहले भी EXAM के DATE DICLARE किए गए लेकिन BIHAR ELECTION के कारण परीक्षा रोक दिया गया
था। क्योंकि दिल्ली में लगातार CORONA के मरीजों में इजाफा हो रहा है। प्रतिदिन लाखों की संख्या में संक्रमित
हो रहे है एवं NCVT एवं DGT के हेडक्वाटर दिल्ली में है तो वहां की स्थिति के मददेनजर रखते हुए
यह निर्णय लिया गया ।
नये DATE 2021 में जारी किये गए है। अब कब तक EXAM होंगे कहा नहीं जा सकता है। हां यह कहा जा सकता है कि एक वर्ष के कोर्स को लगभग तीन वर्ष का समय लग गया यह हास्यास्पद है 💀💀
एक टिप्पणी भेजें