rishi pranali lesson 7 notes न,ण आंकड़े का प्रयोग अध्‍याय - 7 hindi steno course

 ,ण आंकड़े का प्रयोग steno rishi pranali notes lesson 7

सरल रेखाओं के साथ '' का आंकड़ा

  • 1-यदि दायें से बायें की तरफ घुमावदार एक छोटा सा आंकड़ा व्‍यंजन रेखा के अंत में लगया जाता है तो '' या '' पढ़ा जायेगा। जिस रेखाक्षर में यह आंकड़ा लगता है वह रेखाक्षर पहले और आंकड़ा बाद में पढ़ा जाता है।
  • 2-य,,व तथा ह व्‍यंजनों में यह आंकडा ऊपर से नीचे की तरफ लगया जाता है -
  • 3-'' वर्ग में यह आंकड़ा '' वर्ग की रेखा के अंत में नीचे की तरफ लगाया जाता है।

वक्र रेखाक्षरों के साथ '' आंकड़ा-

  • 4- व‍क्र रेखक्षरों में यह आंकड़ा व्‍यंजन के अंत में एक छोटे से घुमाव के रूप में लगाया जाता है।
  • मध्‍य में '' के आंकड़े का प्रयोग-
  • 5-'' का आंकड़ा सरल एवं वक्र रेखाक्षरों के बीच में भी लककर आता है । ऐसी दशा में न में लगने वाली मात्रा अगली रेखा के पहले लगा दी जाती है।
  • '' आंकड़े का प्रयोग नहीं होता-
  • 6 अंतिम '' के आंकड़े के पश्‍चात यदि स्‍वर आ रहा हो तो आंकड़े का प्रयोग नहीं किया जाता बल्कि पूरी रेखा ही लिखी जाती है-
  • 7- किसी रेखाक्षर के मध्‍य में जब '' आंकड़ा सुगमता से न जुड़ सकता हो तो बीच में पूरे '' का प्रयोग किया जाता है-
  • अंतिम आंकड़े के साथ '' वृत्‍त-
  • 8- सरल रेखाओं के साथ में '' आंकड़े के बाद '' वृत्‍त आता है तो '' के स्‍थान पर '' वृत्‍त लगा दिया जाता है -
  • 9- वक्र रेखाओं में '' वृत्त अंतिम हुक के अंदर लगया जाता है-
rishi pranali lesson 7 notes न,ण आंकड़े का प्रयोग अध्‍याय - 7


आशुलिपि  steno ashulipi में लिखि‍ए-

  • पूंज, मिलन, चारण, खाना, चिकन, आसमान, अनबन, पुराण, कोचीन, तिनका, तुफान,, निष्‍ठावान, दातुन, जमीन, रूपवान, दूकान, बलवान, गबन, पूना ,पोपीन्‍स, वनवास, तोरण, सेवन, जननी, तपन, हनुमान, गोदान, जलपान, राजवंश, बावन, टोकन, हवन, खान-पान, आधुनिक, चुम्‍बना रमजान।
  • एक-न-एक दिन किसानों को फसल उत्‍पादन पर ध्‍यान देना ही होगा।
  • सारी पंचवर्षीय योजनाओं योजनाओं में अनाज-उत्‍पादन, औद्योगिक उत्‍पादन व सालाना उत्‍पादन पर बहुत जोर दिया गया है।
  • कौंसिंल के अधिकांश लोग जन-साधारण, कठिन से कठिन काम करने वाले लोगों को भी ऋण देने के पक्ष में थे।
  • जिन लोगों ने बोनस के लिए भिन्‍न-भिन्‍न बयान दिये है वे अधिकांश लोग पंजाब के ही हैं।
  • आपने पुन: मनमाने ढंग से अपनी ओर से ही अपना अभियान तेज कर दिया है।
  • आपने अपने बयान में साधारण -से-साधारण व कठिन से कठिन काम करने वालों को भी विधानसभा में आने के लिए आह्वान किया था।