Stenographar Job profile

Stenographar जनता और अधिकारी, कार्यालय और अधिकारी, सामान्‍यजन और अधिकारी तथा छोटे अधिकारी से बड़े अधिकारी के बीच  की महत्‍वपूर्ण कड़ी होता है। उसे इस कड़ी को इतनी मजबूती से जोड़ना चाहिए कि लाइफटाइम न टूटे। इससे आम नागरिक, कार्यालय वह छोटे अधिकारियों की बातें, कार्य व समस्‍याएं बड़े अधिकारी तक जाती है व उनका समाधान भी आसनी से निकलता है।



एक कुशल Stenographar कलेक्‍टर, विभाग प्रमुख व कार्यालय प्रमुख का Right hand कहलाता है। उसकी राय अवश्‍य छोटे-बड़े निर्णायक कार्यों में ली जाती है। साथ रहकर उसे अपनी अधिकारियों के गुण को जगाकर उचित सलाह देनी चाहिए और उसे भी अपने लाइफ का लक्ष्‍य जनकल्‍याण मानकर चलना चाहिए ताकि वह सेवा निवृत्ति के बाद आत्‍म संतोष का जीवन व्‍यतीत कर सके और समाज में सम्‍मान पा सके।