Stenographer kya hota hai ! Stenographer must be a virtuous master


Stenographer kya hota hai ! Stenographer meaning in hindi

Stenographer kya hota hai ! Stenographer meaning in hindi


Steno/Shorthand एक ऐसी विद्या है, जो अपने आप में पूर्ण है , क्योंकि हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू या अन्य लिपि की जानकारी रखने वाला व्यक्ति उस लिपि को आसानी से पढ़ सकता है, किन्तु मात्र Steno/Shorthand ही एक ऐसी लिपि है, जिसको जो व्य़क्ति लिपिबद्ध् किया है वही उसका शत प्रतिशत अनुवाद कर सकता है या पढ़ सकता है। Steno/Shorthand एक कला है न कि विज्ञान। जो भी व्यिक्ति इस कला से जुड़ता है तो निश्चित रूप से इसका महत्व उनके जीवन में बढ़ जाता है।

आजकल दुनिया में कोई भी कला ऐसी नहीं है, जिसका कोई विकल्प न हो, किन्तु Steno/Shorthand एक ऐसी कला है जिसका विकल्प नहीं के बराबर है। जो भी व्‍यक्ति इस कला को सीखने के बाद शासकीय सेवा में नियोजित होता है, उनका पद कार्यालय विभाग एवं समाज में सम्मानजनक होता है, क्योंकि इस सेवा में आने के बाद व्यक्ति को हमेशा अपने उच्च अधिकारी के सतत संपर्क में रहकर उनके निर्देशन में कार्य करना पड़ता है।

Steno/Shorthand एक ऐसी विद्या है, जो अपने आप में पूर्ण है , क्योंाकि हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू या अन्य लिपि की जानकारी रखने वाला व्यक्ति उस लिपि को आसानी से पढ़ सकता है, किन्तु मात्र Steno/Shorthand ही एक ऐसी लिपि है, जिसको जो व्य़क्ति लिपिबद्ध् किया है वही उसका शत प्रतिशत अनुवाद कर सकता है या पढ़ सकता है। Steno/Shorthand एक कला है न कि विज्ञान। जो भी व्यिक्ति इस कला से जुड़ता है तो निश्चित रूप से इसका महत्व उनके जीवन में बढ़ जाता है। आजक

Steno/Shorthand में उच्च गति लेखन हेतु इसक नियमित रूप से अभ्यास जरूरी है। साथ ही नियमित रूप से अखबार पढ़ना चाहिए एवं TV पर प्रसारित होन वाले सामाचारों को भी सुनने और लिखने का प्रयास करना चाहिए। Steno/Shorthand की सफलता में धैर्य की परीक्षा होती है, क्योकि इस कला में दक्ष होने के बाद भी जब तक कोई काम या नौकरी नहीं मिल जाती तब तक इस कला को सीखने वालों के धैर्य की परीक्षा होती रहती है। धैर्यवान व्यतक्ति को ही इस कला में सफलता मिलती है।

एक Stenographer को सर्वगुण सम्प्न्न होना चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण गुण भाषा का ज्ञान है इसके बिना व्यक्ति सफल नहीं हो सकता साथ ही व्यवहार कुशल एवं मिलनसार होना चाहिए। आज कल इस कला को सीखने वाले लोगों के लिए शासकीय सेवा में अपार संभावनाएं खुल गयी है, साथ ही उच्च पदों पर बैठने के समान अवसर भी प्राप्ति हो रहे है। सेवानिवृति के बाद भी Stenographer के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं रहती है, क्योंकि उसे शासकीय कार्यों, नियमों, मसौदा निर्माण , पत्र लेखन आदि की पूर्ण जानकारी होती है। जिस प्रकार एक चिकित्सेक सेवानिवृति के बाद भी अंतिम समय तक लोगों का इलाज करता रहता है, उसी प्रकार Stenographer भी सेवानिवृत्त के पश्चात अपने ज्ञान एवं कला से नवयुवकों को प्रशिक्षित कर सकता है।👨👨